शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन निर्माणाधीन टिटरी टनल गिर गई थी. जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी अनुपम कश्यप ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. डीसी ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज को जांच का जिम्मा सौंपा हैं.
बता दें कि ढली-कैथलीघाट फोरलेन पर संजौली के पास चलौंठी में निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर भूस्खलन होने से सुरंग का पोर्टल भरभराकर गिर गया. जिसके वजह वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामले में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दिए हैं. डीसी ने इस मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "13 अगस्त को शिमला के चलौंठी में निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर अचानक भूस्खलन की घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. यह घटना किन कारणों से हुई, क्या इसमें कोई मानवीय चूक हुई है या किसी अधिकारी या ठेकेदार की लापरवाही के कारण घटना हुई है. इसके साथ ही घटना से जुड़ी हर जानकारी को जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा".