शिमला: हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर पूर्ण प्रतिबंध है. हालांकि बावजूद इसके कई बार पशु बलि के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला शिमला जिले का है. शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू में कथित तौर से बीच चौराहे पर ही पशु बलि देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इसी से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है.
बकरे की बलि देने का कथित मामला
एसएचओ रोहड़ू कमल ने बताया कि उपमंडल रोहड़ू में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर वीरवार को पुलिस थाना रोहड़ू में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का आरोप है कि रोहड़ू बाजार में बने नए बस अड्डे के पास शिखड़ी पुल के पास किसी धार्मिक कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि पशु बलि में शामिल लोगों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.