उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोली मारकर शिक्षामित्र की हत्या, आधी रात घर में घुसे बदमाश, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - Bijnor murder

बिजनौर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षामित्र को गोली मार दी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रानू की फाइल फोटो.
रानू की फाइल फोटो. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 12:29 PM IST

पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल में जुटी है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बिजनौर :नेहटोर इलाके में शुक्रवार की रात गोली मारकर शिक्षामित्र की हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि थाना नेहटोर के सलेमपुर गांव में शिक्षामित्र रानू रहता है. शुक्रवार की रात रानू दूसरे कमरे में सोया था, जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरी जगह सोए थे. इस दौरान रात करीब 1 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुस गए. उन्होंने रानू को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए.

वे रानू को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शनिवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. परिवार के सदस्यों और मृतक का फिंगरप्रिंट लिया. एसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.

वहीं शिक्षामित्र के परिजनों ने बताया कि रानू शादीशुदा था. परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे हैं. वारदात के दौरान बच्चे ननिहाल गए थे. रानू करीब 16 साल से प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत था. दो साल पहले भी कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया था.

यह भी पढ़ें :मथुरा में लूट और दुष्कर्म के आरोपी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details