मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयपुर में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे के खिलाफ FIR, वन मंत्री के वीडियो पर मचा बवाल

वन मंत्री रामनिवास रावत के वीडियो वायरल होने के मामले में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

VIJAYPUR ASSEMBLY BY ELECTION 2024
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विजयपुर में एफआईआर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

श्योपुर: मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा में उप चुनाव है और यहां राजनैतिक हस्तियों का ताँता लगा हुआ है. विजयपुर पुलिस थाने में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

दिग्विजय सिंह ने किया था वीडियो पोस्ट

शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें किसी गांव में पहुंचे वन मंत्री रामनिवास रावत को कुछ लोग खरी खोटी सुना रहे थे. इस वीडियो में लोगों ने उन्हें पहले चुनाव जिताने की बात कही. जिस पर रामनिवास रावत भी इस चुनाव में ना जिताने की बात कहते नजर आ रहे थे. यही वीडियो मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था.

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)
दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)

बीजेपी ने एफआईआर के लिए की थी शिकायत

विजयपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत को लेकर की गई इस पोस्ट पर जमकर बवाल मचा है. बीजेपी ने षड्यंत्र बताते हुए एक शिकायती आवेदन विजयपुर थाने में दिया था और कांग्रेस के तीनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल से हटाया जाए.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat)

दिग्विजय सिंह समेत 3 नेताओं पर एफआईआर दर्ज

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह जादौन ने इस मामले को लेकर शनिवार को विजयपुर पुलिस थाने में शिकायत की थी. कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

6 साल पुराना है वायरल वीडियो

बीजेपी महामंत्री अरविंद सिंह जादौनका कहना है कि "मंत्री राम निवास रावत को लेकर वायरल किया गया वीडियो साल 2018 का है, जब तत्कालीन विधायक और रामनिवास रावत करावल के पहेला गांव गए थे. उस दौरान गांव के ही एक युवक ने पानी की समस्या को लेकर हंगामा किया था जबकि वे उस समस्या का निदान पहले ही कर चुके थे. आज भी उस गांव में पेयजल की किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस तरह पुराने वीडियो को चुनाव के समय वायरल करने से यह बात सिद्ध होती है कि कांग्रेस द्वारा पुराने वीडियो से छेड़-छाड़ कर रामनिवास रावत की छवि धूमिल करने का षडयंत्रकारी प्रयास किया गया है."

ये भी पढ़ें:

अग्निपरीक्षा में फंसे शिवराज,तोमर, उपचुनाव के नतीजे बनेंगे राजनीति का रिपोर्ट कार्ड

रामनिवास रावत सीट वही, लेकिन बदल गई पार्टी, 11 महीने में संपत्ति में आया गजब उछाल

'दिख रहा है भाजपा का डर'

इधर,कांग्रेस प्रदेश मीडिया सेल के उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह डरी हुई है इसलिए भाजपा की पूरी फौज विजयपुर में डटी हुई है. साम दाम दंड भेद हर तरह से दबंगई से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस किसी से डरने वाली नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details