बालाघाट: नगर के मोती गार्डन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. जानकारी के मुताबिक धनपाल बाकट (38) मोती गार्डन में पत्नी से कहासुनी के बाद यह कदम उठाया. गार्डन घूमने आए लोगों ने आग बुझाई और मामले की सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उस व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: विदिशा में परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, शख्स ने पेट्रोल डाल घर में लगाई आग बारात में DJ बजाने पर विवाद के दौरान 2 महिलाओं की मौत, गुस्साए लोगों ने वाहन में आग लगाई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते धनपाल की पत्नी शशि पिछले 1 साल से छोटी बेटी को लेकर अपने मायके वारासिवनी रह रही थी. वहीं बड़ी बेटी धनपाल के साथ रहती थी. पिछले कुछ दिनों से शशि बालाघाट में किराए के कमरे में रहकर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वहीं धनपाल पिता के घर वार्ड नंबर 1, सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपनी बड़ी बेटी के साथ रहता था. धनपाल नहीं चाहता था कि पत्नी शशि उससे अलग रहे.
धनपाल ने पत्नी को मिलने के लिए मोती गार्डन में बुलाया था
इसी के चलते धनपाल ने अपनी पत्नी को फोन करके मिलने के लिए मोती गार्डन में बुलाया था. वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बीच धनपाल ने अपने साथ बैग में रखा बॉटल निकाला और उसमें रखा पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया. और लाइटर से आग लगा ली. जानकारी के मुताबिक धनपाल ने पूर्व में भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनपाल ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया. जिसे उन्होंने बुझाया, हालांकि तब तक वह 30 प्रतिशत तक जल चुका था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है.