मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर में लगा दी आग, दो लोगों की मौत, जानिए क्या थी वजह - Sheopur Tractor bike accident - SHEOPUR TRACTOR BIKE ACCIDENT

मध्य प्रदेश के श्योपुर में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने अलग-अलग जगहों पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल है. गुस्साए परिजनों ने श्योपुर-ग्वालियर हाईवे पर जाम लगा दिया. फिर डीएम और एसपी के आने के बाद परिजनों ने जाम खोला.

sheopur tractor bike accident
श्योपुर में गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर में लगा दी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 10:24 AM IST

श्योपुर। इन दिनों मध्य प्रदेश के श्योपुर में अवैध रेत का धंधा पुलिस के रहमो करम से खूब फल-फूल रहा है. रेत माफियाओं के आतंक से पूरा जिला परेशान है लेकिन पुलिस रेत माफियाओं की जी हुजूरी में लगी हुई है. हालात ये हो चुके हैं पुलिस की लापरवाही की वजह से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्राटा भर रहे हैं और इसी वजह से आए दिन क्षेत्र में सड़क हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला श्योपुर के वीरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने दो बाइकों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गई. इन्ही हादसों की वजह से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम किया और ट्रैक्टर को आग लगा दी और शव को पुलिस को नहीं लेने दिया. फिर एसपी-कलेक्टर के मौके पर पहुंचने पर चक्काजाम खुलवाया गया.

लोगों ने की पूरे थाना स्टाफ को हटाने की मांग

वीरपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो घटनाएं सामने आई हैं. जहां वीरपुर में तेज रफ्तार अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पर सवार चाचा और भतीजे दोनों की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं. दूसरी घटना भी वीरपुर थाना क्षेत्र के ही श्यामपुर की है जहां रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक और बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दोनों मामले अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ही हैं जिन्होंने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी है. इन घटनाओं के बाद वीरपुर की जनता थाना प्रभारी महेंद्र धाकड़ सहित वहां के पूरे स्टाफ को हटाने मांग कर रही है.

लोगों ने लगाया चक्का जाम

इधर परिजनों ने मौत की खबर सुनते ही रोड पर चक्का जाम लगा दिया. पहले तो यह जाम हादसे के आसपास वाले गांव में लगाया गया, लेकिन जब काफी देर तक पुलिस व कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो लोगों ने श्योपुर-ग्वालियर हाईवे पर डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. यह जाम लगभग 4 से 5 घंटे तक लगा रहा और परिजन जिला कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर लोकेश जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को समझा. जिसके तुरंत बाद अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए और परिजनों को भी समझाया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम खोला और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए माने. वहीं घायल महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

UP में माफिया तो दस्यु राज से चार दशक तक दहला था MP, इन डकैतों ने लिखी थी आतंक की इबारत

कटनी में मैडम आग बबूला, छात्राओं से धुलवाए कपड़े, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

थाने के सामने से ही निकलते हैं अवैध ट्रैक्टर और डंपर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के आशीर्वाद की वजह से ही बीरपुर थाने के सामने से ही अवैध रेत का परिवहन होता है. और पुलिस अपनी आंखों में पट्टी बांधे बैठी रहती है. लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है, क्योंकि यहां रेत माफियाओं को वीरपुर के थाना प्रभारी महेंद्र धाकड़ का आशीर्वाद प्राप्त है और मिली भगत भी है. यही वजह है कि वीरपुर में आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं और बीरपुर थाने की पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details