उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब इंदौर रोड पर बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन किया. यह आईटी पार्क 46 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया और फिर मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
आधुनिक रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आईटी पार्क से उज्जैन में एक नई औद्योगिक क्रांति शुरू होगी. इससे एक हजार से अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है. युवाओं को रोजगार के लिए इंदौर या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अब जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह आईटी पार्क स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करेगा और क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा."
ऑफिस स्पेस में अत्याधुनिक सुविधा
उन्होंने आगे कहा, "एमपीआईडीसी के निर्देशन में बन रहे इस आईटी पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. यह 2.161 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी और 7 मंजिला इमारत 11239 वर्ग मीटर में होगी. यह आईटी पार्क सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें इनक्यूबेशन सेंटर, रिसर्च सेंटर और कैफेटेरिया समेत हाईटेक ऑफिस स्पेस में कई सारी सुविधाएं मौजूद होगी."
- जबलपुर में बन रही मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, 6000 मवेशियों को रखने की व्यवस्था कर रही मोहन सरकार
- 91 करोड़ की लागत से बनेगा फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज, सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन
स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता
आईटी पार्क परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय युवाओं और स्टार्टअप्स को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इसके माध्यम से उज्जैन औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा. इस कदम से उज्जैन को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा योगदान साबित होगा.