ETV Bharat / state

उज्जैन में 46 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क, मोहन यादव ने किया भूमि पूजन - UJJAIN IT PARK

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा इस आईटी पार्क के निर्माण के बाद उज्जैन के युवाओं को इंदौर और बेंगलुरु रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

BUILT IT PARK IN UJJAIN
उज्जैन आईटी पार्क का सीएम यादव ने किया भूमि पूजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब इंदौर रोड पर बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन किया. यह आईटी पार्क 46 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया और फिर मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

आधुनिक रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आईटी पार्क से उज्जैन में एक नई औद्योगिक क्रांति शुरू होगी. इससे एक हजार से अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है. युवाओं को रोजगार के लिए इंदौर या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अब जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह आईटी पार्क स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करेगा और क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा."

मोहन यादव ने किया भूमि पूजन (ETV Bharat)

ऑफिस स्पेस में अत्याधुनिक सुविधा

उन्होंने आगे कहा, "एमपीआईडीसी के निर्देशन में बन रहे इस आईटी पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. यह 2.161 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी और 7 मंजिला इमारत 11239 वर्ग मीटर में होगी. यह आईटी पार्क सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें इनक्यूबेशन सेंटर, रिसर्च सेंटर और कैफेटेरिया समेत हाईटेक ऑफिस स्पेस में कई सारी सुविधाएं मौजूद होगी."

स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता

आईटी पार्क परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय युवाओं और स्टार्टअप्स को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इसके माध्यम से उज्जैन औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा. इस कदम से उज्जैन को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा योगदान साबित होगा.

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब इंदौर रोड पर बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन किया. यह आईटी पार्क 46 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया और फिर मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

आधुनिक रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आईटी पार्क से उज्जैन में एक नई औद्योगिक क्रांति शुरू होगी. इससे एक हजार से अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है. युवाओं को रोजगार के लिए इंदौर या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अब जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह आईटी पार्क स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करेगा और क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा."

मोहन यादव ने किया भूमि पूजन (ETV Bharat)

ऑफिस स्पेस में अत्याधुनिक सुविधा

उन्होंने आगे कहा, "एमपीआईडीसी के निर्देशन में बन रहे इस आईटी पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. यह 2.161 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी और 7 मंजिला इमारत 11239 वर्ग मीटर में होगी. यह आईटी पार्क सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें इनक्यूबेशन सेंटर, रिसर्च सेंटर और कैफेटेरिया समेत हाईटेक ऑफिस स्पेस में कई सारी सुविधाएं मौजूद होगी."

स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता

आईटी पार्क परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय युवाओं और स्टार्टअप्स को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इसके माध्यम से उज्जैन औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा. इस कदम से उज्जैन को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा योगदान साबित होगा.

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.