श्योपुर।सौतेला पिता ने मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सौतेले पिता को गिरफ्तार करने घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया. परिजन द्वारा बताए गए ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह सभी जगह से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 12 वर्ष की बालिका का इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है "बालिका लगभग 15 सप्ताह की प्रेग्नेंट है."
पीड़िता के पिता का निधन हो चुका है
पीड़िता ने पुलिस को बताया "मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं. हम तीन बहन हैं. सबसे बड़ी मैं हूं. मेरे से छोटी दो बहनें हैं. मेरे पापा आदिवासी हैं. जब मैं छोटी थी, तब मेरे पापा का निधन हो गया. उसके बाद मेरी मम्मी बर्धा गांव के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी. वह मेरे सौतेले पिता हैं. पिछले 3 साल से मैं अपनी मम्मी और सौतेले पिता के साथ ग्राम इंद्रपुरा में रहते हैं. मेरी मम्मी और सौतेले पापा ने कहा कि खेती पर मजदूरी करते हैं वहां पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |