मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में शर्मनाक वारदात, सौतेले पिता ने किया शारीरिक शोषण, बालिका 4 माह की प्रेग्नेंट - stepfather physically abused girl

श्योपुर जिले के बडौदा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है. सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया. 12 वर्ष की किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो परिजन अस्पताल ले गए जहां पता लगा कि वह चार माह की प्रेग्नेंट है.

stepfather physically abused girl
सौतेले पिता ने किया शारीरिक शोषण, बालिका प्रेग्नेंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 5:42 PM IST

सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया (ETV BHARAT)

श्योपुर।सौतेला पिता ने मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सौतेले पिता को गिरफ्तार करने घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया. परिजन द्वारा बताए गए ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह सभी जगह से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 12 वर्ष की बालिका का इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है "बालिका लगभग 15 सप्ताह की प्रेग्नेंट है."

पीड़िता के पिता का निधन हो चुका है

पीड़िता ने पुलिस को बताया "मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं. हम तीन बहन हैं. सबसे बड़ी मैं हूं. मेरे से छोटी दो बहनें हैं. मेरे पापा आदिवासी हैं. जब मैं छोटी थी, तब मेरे पापा का निधन हो गया. उसके बाद मेरी मम्मी बर्धा गांव के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी. वह मेरे सौतेले पिता हैं. पिछले 3 साल से मैं अपनी मम्मी और सौतेले पिता के साथ ग्राम इंद्रपुरा में रहते हैं. मेरी मम्मी और सौतेले पापा ने कहा कि खेती पर मजदूरी करते हैं वहां पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

नाबालिग से हो रहा था दुष्कर्म, रोकने के बजाए वीडियो बनाने लगा युवक, दोनों पर मामला दर्ज

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल

संबंध बनाने के बाद सौतेले पिता ने धमकाया

पीड़ित बालिका ने बताया "पिछले साल सावन महीने की बात है. मेरी मां टपरिया पर थी. मैं और सौतेले पिता माड़ में धान की फसल की रखवाली कर रहे थे. अंधेरा हो गया था. उसी दिन रात को मेरे पिता ने मेरे साथ गलत काम किया. मना किया तो उसने धमकाया. मेरा सौतेला पिता गेहं लिवाने के लिए गलमान्या गांव ले जा रहा था तभी रास्ते में नाले में ले जाकर भी मेरे साथ गलत काम किया." वहीं एसडीओपी राजीव गुप्ता ने बताया "बच्ची और उसकी मां की रिपोर्ट पर थाना बड़ौदा में पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details