श्योपुर:चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है. नामीबिया से आई मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि नन्हें शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक राजेश बेन ने कूनो में मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले वीरा, आशा, गामिनी और ज्वाला चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं. सबसे पहले आशा चीता ने 24 मार्च 2023 को भारतीय जमीं पर शावकों को जन्म दिया था.
कूनो में 'निर्वा' से बढ़ा चीतों का खानदान, 4 से हुए 24, भारतीय जमीन पर 4 शावकों का जन्म - CHEETAH NIRVA GAVE BIRTH TO CUBS
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ा. निर्वा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया. 4 शावकों के धरती पर आते ही इनकी भारत में तादाद 24 हुई.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 25, 2024, 3:08 PM IST
|Updated : Nov 25, 2024, 6:56 PM IST
कूनो में मादा चीता निर्वा ने दिया शावकों को जन्म
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से चीते लाकर भारत में बसाए गए थे. जिसके बाद से ही चीतों का कुनबा लगातार बढ़ता गया. हालांकि कूनो में कई चीतों की मौत भी हो गई है. एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ गया है. मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 24 हो गई है. कुछ समय पहले ही कूनो प्रबंधन ने निर्वा चीता के गर्भवती होने की भी पुष्टि की थी. प्रबंधन ने कहा था कि मादा चीता 'निर्वा' गर्भवती है और वह जल्द ही मां बनने वाली है.
- MP के कूनो से आई खुशखबरी, मादा आशा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म
- कुनो नेशनल पार्क में एक और चीता शावक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
- चीता प्रेग्नेंट तो सीएम मोहन यादव ने दी खुशखबरी, फोटो पोस्ट कर बताया कूनो के जंगल में कब गूंजेगी किलकारी
कूनो से 20 दिन गायब रही थी निर्वा चीता
बता दें कि, निर्वा चीता कूनो नेशनल पार्क से भागने को लेकर भी सुर्खियों में रही थी. वह कूनो पार्क से करीब 20 दिन तक गायब रही थी. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क का टोटल एरिया बढ़कर 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो चुका है. अब मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाने की भी तैयारी चल रही है. गौलतलब हो कि, 17 सितंबर 2022 को चीता प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को भारत में शिफ्ट किया गया था.