मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चीता अग्नि बना शिकारी, मीलों की रफ्तार से शिकार पर ऐसे झपटा कि कूनो पार्क हुआ पार - AGNI CHEETAH HUNTED CATTLE

कूनो में छोड़े गए चीता अग्नि ने मवेशी का शिकार किया है. खुशखबरी की बात है कि चीता अब शिकार की पहचान कर रहे हैं. मगर इस चक्कर में वो अपनी तय टेरेटरी से बाहर निकल गया.

AGNI CHEETAH HUNTED CATTLE
चीता अग्नि ने किया मवेशी का शिकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:15 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:20 PM IST

श्योपुर:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीता प्रोजेक्ट सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. चीतों को अब सीमाओं में बांधना भी मुश्किल होता जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जो कूनो नेशनल पार्क से बाहर का बताया जा रहा है. जहां चीता अग्नि द्वारा एक मवेशी का शिकार किया गया है. हालांकि इस संबंध में प्रबंधन की ओर से कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने संबंधित क्षेत्र में एक भय का माहौल बना दिया है, क्योंकि अभी चीता अग्नि कूनो नेशनल पार्क की सीमा के भीतर नहीं है.

शिकार करते चीता का सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक चीता किसी मवेशी का शिकार करता हुआ नजर आ रहा है. जिस जगह चीता शिकार करता हुआ दिख रहा है. वह गिरधर गोरखपुर और शिवपुरी के बीच के जंगल क्षेत्र बताया जा रहा है, जो कि कूनो सीमा से बाहर का है. यह चीता जो नजर आ रहा है, इसका नाम अग्नि बताया जा रहा है. जो अभी तक नेशनल पार्क में नहीं लौटा है.

खुले में आजाद हैं दो चीते

कूनो नेशनल पार्क से दो चीते वायु और अग्नि को कूनो नेशनल पार्क की सीमा में खुले में छोड़ा गया था, लेकिन अब चीतों की दौड़ किसी सीमाओं की मोहताज नहीं रही. वह खुद को पहचानने भी लगे हैं. शायद यही वजह है कि वह सीमा क्षेत्र से बाहर रफ्तार भर हैं. चीता वायु और चीता अग्नि में वायु के तो नेशनल पार्क की सीमा में वापसी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन चीता अग्नि पार्क क्षेत्र से बाहर ही बताया जा रहा है. वह अभी गिरधरपुर गोरस और श्योपुर क्षेत्र के आसपास नजर आ रहा है.

चीता अग्नि के शिकार का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

श्योपुर के बाहर बतायी जा रही अग्नि की लोकेशन

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चीता अग्नि एक मवेशी का शिकार करता हुआ दिखायी दिया है. अभी अग्नि की लोकेशन नेशनल हाईवे 552 और श्योपुर के बाहर की बताई जा रही है, लेकिन इस संबंध में प्रबंधन द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. श्योपुर डीएफओ आर थिरुकुरल ने बताया कि "वर्तमान में दो को छोड़कर सभी चीते कूनो के बाड़े में हैं. जबकि दो चीते अग्नि और वायु पार्क की सीमा से बाहर है. हालांकि उनकी लोकेशन की जानकारी प्रोटोकॉल के तहत शेयर करने से उन्होंने मना कर दिया है. "

चीतों को लेकर लोगों में बन रहा डर का माहौल

देखा जाए तो सीमा क्षेत्र से बाहर निकल गया चीता अग्नि लोगों के लिए भी भय का माहौल तैयार कर रहा है, क्योंकि अब तक कूनो प्रबंधन चीतों को शांत स्वभाव का जानवर बताते आए हैं. कहा जाता है कि वह इंसानों के लिए खतरा नहीं है, लेकिन पिछले दिनों आधी रात को श्योपुर की सड़कों पर घूमते चीतों की तस्वीरें और कई बार जानवरों के शिकार की बात सामने आने बाद खुद को पहचान चुके यह चीते अब मवेशियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं. यही कारण है कि प्रबंधन की चिंताएं भी बढ़ने लगी है. यही वजह है कि वह किसी भी तरह के जवाब देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 23, 2025, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details