मुरैना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्योपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ में श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल मंजीरा बजा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है. लोग कह रहे हैं, राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस अब राम के शरण में आ गई है.
रामधुन में थिरकने लगे कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू बीते रोज श्योपुर में चुनाव-प्रचार कर रहे थे. उनके साथ श्योपुर से कांग्रेस के वर्तमान विधायक बाबूला जंडेल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रचार के दौरान वे एक गांव में पहुंचे तो यहां एक मंदिर पर रामधुन का कार्यक्रम चल रहा था. यह देखते ही विधायक बाबूलाल जंडेल और कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार उनके बीच पहुंच गए और रामधुन में विधायक ने एक ग्रामीण के हाथ से मंजीरा लेकर बजाना शुरू किया तो सभी ग्रामीण खड़े होकर नाचने लगे. यह देखकर कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार से रहा नहीं गया और वे भी ग्रामीणों के साथ थिरकने लगे.
ये भी पढे़: |