शिवहरःपूर्व सांसद और जेडीयू नेता आनंद मोहनने बांध टूटने को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि हर साल बाढ़ आने से पहले इसे रोकने की तैयारी के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद लोग लापरवाही के कारण बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं.
'राहत वितरण में न करें कंजूसी': शिवहर में जेडीयू कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आनंद मोहन ने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि वे बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत वितरण में कंजूसी न करें. बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि बाढ़ पीड़तों की पूरी मदद की जाय.
"शिवहर जिले में 29 सितंबर को आई बाढ़ के कारण बांध के किनारे आसपास के गांव सहित तरियानी छपरा में बांध टूटने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, उनके राहत वितरण में जिला प्रशासन कंजूसी नहीं करें."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद
'इलाके में हुआ है भारी नुकसान': आनंद मोहन ने कहा कि बाढ़ की वजह से इलाके में लोगों की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ से जहां हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हुई हैं तो हजारों घरों में पानी घुसने से काफी सामान भी बर्बाद हुए हैं. ऐसे में पीड़ितों को आपदा पीड़ित मानते हुए उसके अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए.