राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में 16 एकड़ में बनेगी शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर - SHEKHAWATI SPORTS ACADEMY

राजस्थान के सीकर में भामाशाहों की मदद से बनेगी शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर.

SHEKHAWATI SPORTS ACADEMY
सीकर में बनेगी शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 4:38 PM IST

जयपुर : राजस्थान के सीकर में खिलाड़ियों के लिए शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जाएगा. सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में भामाशाहों की मदद से बनने वाली इस 16 एकड़ की एकेडमी में खिलाड़ियों को भी विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए जाएंगे. शनिवार को इस स्पोर्ट्स एकेडमी की घोषणा की गई. इस मौके पर राज्य के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शेखावाटी भामाशाहों की धरती है. शेखावाटी से कई ऐसे उद्योगपति निकले हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है.

वहीं, अब भामाशाहों की मदद से एक विश्व स्तरीय खेल अकादमी तैयार की जा रही है, जहां खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मौके पर सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुभाष जोशी ने कहा कि वो वादा करते हैं कि शेखावाटी क्षेत्र से एक ऐसा खिलाड़ी तैयार करेंगे, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होगा. इसके अलावा रामगढ़ में तैयार हो रही इस एकेडमी में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे.

अब शेखावाटी के खिलाड़ियों को मिलेगा विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -राजस्थान की पहली वुमन स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ आगाज

एकेडमी में मिलेंगी ये सुविधाएं :शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष योगेंद्र राजपुरिया और सचिव सुरेश पंसारी ने कहा कि यह एकेडमी राजस्थान में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी. इस एकेडमी में 8 लेन वाला 400 मीटर दौड़ ट्रैक, वॉलीबॉल, कबड्‌डी और खो-खो कोर्ट के अलावा लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेगी.

इसके साथ ही आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम भी तैयार किए जाएंगे. साथ ही स्केट पार्क, सेमी-ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक हॉल, जिम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस कोर्ट्स, शूटिंग रेंज शामिल है. शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिप्लोमा, B.P.Ed. और M.P.Ed. कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे. इन सब के इतर 300 खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details