भीलवाड़ा:जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी द्वारा राजपूत समाज पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी ने अपनी राजनीति चमकाने के साथ ही अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान दिए हैं. इसकी मैं निंदा करता हूं. वहीं राजस्थान में तमाम राजपूत समाज के लोग निंदा कर रहे है.
श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिले में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हो रहा है. इसके बाद मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन होगा. कार्य समिति में आने वाले समय के प्रारूप को लेकर चर्चा की गई. आज की कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों का भी अनुमोदन करते हुए बजट को लेकर चर्चा की गई. वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा ने प्रदेश के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 370 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है, उसको पूरा किया जा रहा है.
विधानसभा में बजट के दौरान हरीश चौधरी द्वारा महल व कुओं जैसे बयान पर पलटवार करते हुए श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा एक पवित्र मंदिर है. विधानसभा में हरीश चौधरी ने जो बयान दिया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. विधानसभा में इस प्रकार की बयानबाजी किसी भी जाति को लेकर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जिस प्रकार, जिस सोच के साथ किया. उसका हमारे सभी जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है. हम भी निंदा करते हैं.