खैरथल.जिले के कोटकासिम में शादी समारोह में फायरिंग का मुख्य आरोपी व शार्प शूटर विक्की को पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश चंद ने बताया कि कसोला हरियाणा निवासी आशीष ने आोरपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि नवंबर 2023 को कुआं पूजन के दौरान गांव के ही लड़कों से कहासुनी हो गई थी. उसके बाद आरोपियों ने बदला लेने के लिए कोटकासिम के मतलवास गांव में शादी समारोह में फायरिंग कर दी थी, जिसमें अमन नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
फायरिंग मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शार्प शूटर विक्की उर्फ कारतूस को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस की ओर से बताया गया कि पकड़े गया आरोपी काला जठेड़ी गैंग का सदस्य है. उस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं.