राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था आरोपी पर 10 हजार का इनाम - Sharp shooter Vicky arrested

Sharp shooter Vicky arrested, शादी समारोह में फायर मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी व शार्प शूटर विक्की उर्फ कारतूस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी शार्प शूटर पर 10 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस की ओर से बताया गया कि पकड़े गया आरोपी काला जठेड़ी गैंग का सदस्य है.

Sharp shooter Vicky arrested
Sharp shooter Vicky arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 10:34 PM IST

खैरथल.जिले के कोटकासिम में शादी समारोह में फायरिंग का मुख्य आरोपी व शार्प शूटर विक्की को पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश चंद ने बताया कि कसोला हरियाणा निवासी आशीष ने आोरपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि नवंबर 2023 को कुआं पूजन के दौरान गांव के ही लड़कों से कहासुनी हो गई थी. उसके बाद आरोपियों ने बदला लेने के लिए कोटकासिम के मतलवास गांव में शादी समारोह में फायरिंग कर दी थी, जिसमें अमन नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि दो लोग घायल हो गए थे.

फायरिंग मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शार्प शूटर विक्की उर्फ कारतूस को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस की ओर से बताया गया कि पकड़े गया आरोपी काला जठेड़ी गैंग का सदस्य है. उस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर आनंदपाल का शार्प शूटर रेवाड़ी में अरेस्ट, राजस्थान, गुजरात में था वांटेड, पिस्टल भी जब्त

साथ ही पकड़ा गया बदमाश वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. शूटर विक्की हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में अब पुलिस पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य मामलों में खुलासा हो सके और उसके साथ गैंग में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details