बूंदी: कांग्रेस विधायक के पुत्र पूर्व पीसीसी सचिव व अरबन बैंक के अध्यक्ष के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराकर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने दो महीने पहले साइबर थाने में परिवाद दिया था. विधायक के पुत्र ने पुलिस पर दो महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के पुत्र सत्येश शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को साइबर थाने में परिवाद दिया था.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की कंपनी ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2 लाख खाते में डलवा लिए, लेकिन इन्वेस्टमेंट नहीं करवाया. जिसकी रिपोर्ट साइबर थाने व सदर थाने में सौंपी थी. इसके बाद एक लाख खाते में वापस आ गए थे, लेकिन एक लाख अभी भी खाते में होल्ड करवा रखे हैं, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि सदर थाने में विधायक पुत्र ने परिवाद दिया था, लेकिन मामला साइबर क्राइम का होने के चलते साइबर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है.