शिमला: शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी मनाई जा रही है. आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ कन्या पूजन किया. सीएम सुक्खू ने शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन किया और माता का आशीर्वाद लिया.
अष्टमी पर मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़
वहीं, आज अष्टमी के दिन प्रदेशभर के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. शिमला में शुक्रवार को लोकल छुट्टी घोषित की गई है. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शिमला के तारादेवी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, डिंगू मंदिर संजौली, बीसीएसएस, समरहिल, जगोत समेत सभी मंदिर में सुबह से ही माता के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.