हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने पत्नी संग किया कन्या पूजन, दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में कन्या पूजन किया.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

CM SUKHU PERFORMED KANYA PUJAN
सीएम सुक्खू ने किया कन्या पूजन (ETV Bharat)

शिमला: शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी मनाई जा रही है. आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ कन्या पूजन किया. सीएम सुक्खू ने शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन किया और माता का आशीर्वाद लिया.

अष्टमी पर मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़

वहीं, आज अष्टमी के दिन प्रदेशभर के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. शिमला में शुक्रवार को लोकल छुट्टी घोषित की गई है. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शिमला के तारादेवी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, डिंगू मंदिर संजौली, बीसीएसएस, समरहिल, जगोत समेत सभी मंदिर में सुबह से ही माता के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.

कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर लोगों द्वारा आज कन्या पूजन किया जा रहा है. कालीबाड़ी मंदिर में भी स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी माथा टेका. कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा की स्थापित की गई मूर्ति सभी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग भी पूजा अर्चना करने कालीबाड़ी मंदिर पहुंच रहे हैं. हर साल मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जाती है और दशहरे पर तारा देवी के तालाब में माता की मूर्ति विसर्जित की जाती है.

ये भी पढ़ें:यातायात प्रबंधक देवता जो करते हैं दशहरे की भीड़ को कंट्रोल, गलती होने पर खुद चल पड़ता है देवता का रथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details