पटना :केंद्र की सरकार ने अलग-अलग क्षेत्र के कई विभूतियां को सम्मान देने की घोषणा की है. गणतंत्र दिवस से पूर्व बिहार के राजनेता, कलाकार और चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण: सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा दुनिया में नहीं हैं. लंबी बीमारी के बाद शारदा सिन्हा ने दुनिया छोड़ दिया था. 2024 में छठ पर्व के दौरान शारदा सिन्हा का निधन हो गया था. भारत सरकार ने शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान देने की घोषणा की है.
सुशील मोदी को पद्म भूषण :भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी 2024 में दुनिया छोड़ दिया था. सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे. सुशील मोदी चारों सदनों के सदस्य रह चुके थे. सुशील मोदी को केंद्र की सरकार ने मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की है.
किशोर कुणाल को पद्मश्री :पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल को भी मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. साल 2024 के अंत में किशोर कुणाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. किशोर कुणाल आध्यात्म के क्षेत्र में भी चर्चित नाम थे. आईपीएस रहते हुए भी उन्होंने बेहतरीन काम किया था. केंद्र की सरकार ने किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने का फैसला लिया है.
इन लोगों को मिला पद्मश्री पुरस्कार : इसके अलावा चिकित्सा जगत से जुड़े हेमंत कुमार को भी पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है. हेमंत कुमार चिकित्सा जगत के चर्चित नाम हैं. इसके अलावा विजय नित्यानंद सुरीश्वर को भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 'मुशहर के मसीहा' के नाम से मशहूर भीम सिंह भवेश और निर्मला देवी को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.