Sharad Purnima Vrat Tithi Muhurt: शरद पूर्णिमा का बहुत ही विशेष महत्व होता है. ज्योतिष आचार्य कि माने, तो शरद पूर्णिमा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है. इस दिन खीर का विशेष महत्व होता है. साथ ही कई ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिससे विशेष लाभ में मिलता है. धन लाभ के योग होते हैं और किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है. इस बार शरद पुर्णिमा को लेकर सटीक तिथि पर लोग कंफ्यूज हैं. मगर इस लेख में हम आपको सटीक तारीख, मुहूर्त और टाइम बता रहे हैं.
कब है शरद पूर्णिमा?
ग्रह वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "शरद पूर्णिमा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस बार शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर दिन बुधवार को है. इस दिन खीर का विशेष महत्व होता है. शरद पूर्णिमा के दिन शाम को 8:00 बजे चावल की खीर तैयार करें और उसे चंद्रमा की रोशनी के नीचे रात भर रखें जिससे चंद्रमा की रोशनी के माध्यम से उस खीर में अमृत वर्षा हो सके और सुबह स्नान करके भगवान की पूजा करके उस खीर का प्रसाद खुद ग्रहण करें और दूसरों को भी खिलाएं. इससे विशेष लाभ मिलेगा, धन लाभ के योग बनेंगे और निरोगता आएगी."
शरद पूर्णिमा के दिन करें 6 उपाय
ग्रह वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "शरद पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. साथ ही इन बातों का विशेष ख्याल भी रखना चाहिए."
- शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी के नीचे चावल की खीर रखें और सुबह उसे खाएं. इससे सभी लोग निरोगता को प्राप्त होंगे और सभी शारीरिक रोग मिट जाएंगे. इसके अलावा धन लाभ के योग बनेंगे.
- शरद पूर्णिमा को चंद्रमा को अर्घ दें और चंद्रमा की पूजा करें. इससे विशेष लाभ होगा. धन वर्षा के योग बनेंगे, आर्थिक परेशानी दूर होगी और मन शांत होगा.
- शरद पूर्णिमा के दिन जो खीर बना रहे हैं, वो देसी गाय के शुद्ध दूध से ही बनाएं.
- शरद पूर्णिमा को मां लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. मां लक्ष्मी की भी इस दिन विशेष पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
- शरद पूर्णिमा के दिन भगवान कृष्ण ने महारास रचाया था. इसलिए इस पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की भी पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और घर की आर्थिक स्थितियां विशेष रूप से सुधरती हैं.
- शरद पूर्णिमा के दिन खीर खाने से तथा खीर का दान करने से चंद्रमा मजबूत होता है.