श्रीनगर: दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जताई है. उन्होंने केदारनाथ धाम ट्रस्ट और उत्तराखंड सरकार से सवाल किया है कि आखिर केदारनाथ धाम के नाम से राजधानी दिल्ली में मंदिर बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा केदारनाथ धाम नाम से कहीं भी मंदिर की स्थापना नहीं की जा सकती है. ऐसे कर केदारनाथ धाम की गरिमा और महत्व को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई नाराजगी:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा मध्य हिमालय स्थित केदारनाथ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसको पुराण में हिमालय तु केदारं कहा गया है. केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग को सतयुग का ज्योतिर्लिंग भी कहा गया है. उन्होंने कहा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के अस्तित्व और महत्व को कम करने की किसी भी योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर नाराजगी जताई है.