Shani Dev Nakshatra Parivartan: दिसंबर का महीना चल रहा है और दिसंबर के महीने के अंत में शनि देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. शनिदेव के इस नक्षत्र परिवर्तन से दो राशि के जातकों के लिए मुश्किल समय आ सकता है, क्योंकि उन्हें शुरुआत में ही झटका लगेगा. कुछ सावधानियां रखेंगे तो इसके प्रभाव से बचा जा सकता है.
शनि करेंगे नक्षत्र परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''शनि अभी सदभीशा नक्षत्र में है और कुंभ राशि में बैठे हैं. 29 दिसंबर 2024 को शनि सदभीशा नक्षत्र से पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. पूर्वाभाद्र पक्ष नक्षत्र के तीन चरण के स्वामी शनि खुद हैं. एक चरण के स्वामी गुरु हैं. मतलब जैसे ही पूर्वा भाद्र पक्ष नक्षत्र में शनि प्रवेश करेगा तो कुंभ राशि वालों के लिए एक झटका लगेगा.''
कुंभ और मीन राशि वालों की बढ़ सकती है मुश्किल
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''कुंभ राशि के जो भी जातक हैं, विशेष सावधानी रखें. जैसे लोहा, तिलहन, कोई भी अनाज, जमीन और वाहन खरीदते समय थोड़ी सावधानी रखें. क्योंकि शनि जाते-जाते एक झटका देकर जाते हैं. जब शनि अलग-अलग नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो ऐसे जातकों को विशेष सावधानी रखनी होती है.''
मीन राशि में होगा शनि का प्रवेश
दूसरा पहलू ये भी है कि शनि की दृष्टि एक राशि आगे एक राशि पीछे भी पड़ती है. अगली राशि मीन राशि है, मीन राशि में जैसे शनि का प्रवेश होगा, प्रथम चरण में वहां भी एक झटका लगेगा. क्योंकि शनि किसी भी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो थोड़ा नुकसान करते हैं और समय आने पर लाभदायक भी होते हैं. लेकिन प्रारंभिक समय पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश होने से थोड़ा सावधानी रखना है.
कुंभ राशि वाले रहें बचकर
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, ''मीन राशि के प्रथम चरण वालों को और विशेष ध्यान रखना है. कुंभ राशि वालों को विशेष ध्यान रखना है, वरना इससे नुकसान होगा. मीन राशि के जो जातक हैं, वो अस्वस्थ होंगे, थोड़ा खान-पान का ध्यान रखें. घर में कलह होने की संभावना रहेगी, धन कहीं भी खर्च करेंगे या तो रुक जाएगा या नुकसान होने की संभावना रहेगी.''
शनि का ऐसे करें उपाय
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि, ''ऐसे जातक प्रारंभ से ही 29 दिसंबर के पहले से ही शनि की शांति के लिए उपाय करें. पीपल में जल डालें या हनुमान जी को सिंदूर या चमेली का तेल चढ़ाएं. इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करें तो थोड़ी शांति मिलेगी. शनि इतना उपद्र नहीं करेंगे और उससे नक्षत्र और उस राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य की अपनी गणना है. ईटीवी भारत इसके शत प्रतिशत सही होने की पुष्टि नहीं करता.