कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चलते सैकड़ों देवी देवता जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में विराजे हुए हैं और देवी देवताओं के शिविरों में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच उप मंडल आनी के शमशरी महादेव भी 10 साल के बाद ढालपुर मैदान पहुंचे हैं. जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु उनके दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. खास बात ये भी है कि आज भी मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर की तर्ज पर शमशरी महादेव की भस्म आरती होती है. उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में ही भस्म से भोलेनाथ की आरती होती है. ऐसे ही शमशरी महादेव का भी रोजाना शमशान की भस्म से श्रृंगार किया जाता है.
ढालपुर मैदान में 10 सालों के बाद शमशरी महादेव कुल्लू दशहरा में आए हैं. हालांकि इससे पहले देवता के मंदिर का निर्माण कार्य भी चला हुआ था और मान्यता है कि जब तक मंदिर का कार्य पूरा नहीं होता. तब तक देवता रथ के माध्यम से कहीं भी नहीं आते जाते हैं. इस साल दशहरा उत्सव समिति ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रण दिया था और देवता आज ढालपुर मैदान में विराज कर लोगों को दर्शन दे रहे हैं.
शमशरी महादेव के मंदिर का इतिहास टांकरी शैली में लिखा हुआ है. हिमाचल के प्रख्यात टांकरी विद्वान खूबराम खुशदिल ने टांकरी में लिखे अनुवाद के हिन्दी विवरण में बताया है कि, 'शमशरी देव परिसर का विक्रमी सम्वत के अनुसार सन 57 में पुनर्निमाण किया गया. इससे समझा जा सकता है कि यह मंदिर दो हजार साल पुराना है. शमशरी महादेव की कहानी भी उनके नाम को सार्थक करती है. 'शमशर' शब्द के सन्धि विच्छेद में 'शम' का अर्थ पहाड़ी भाषा में 'पीपल' के वृक्ष को कहते हैं, जबकि 'शर' या 'सर' का मतलब 'तालाब' होता है.'