शामली: करीब पांच साल पहले शामली के रहने वाले मशहूर भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटे-बेटी की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी हिमांशु सैनी को जनपद न्यायालय शामली ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है. हिमांशु पर 17 मई को दोष सिद्ध हो गया था. हिमांशु ने पूरे परिवार को तलवार और खंजर से वार कर मार डाला था. सजा के ऐलान के बाद दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. हत्याकांड के संबंध में आदर्शमंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था.
बता दें, 30 दिसंबर 2019 की रात शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी निवासी भजन गायक अजय पाठक (42), उनकी पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (16) व बेटे भागवत (11) की तलवार और खंजर से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. अगले दिन भजन गायक, उनकी पत्नी व बेटी का खून से लथपथ शव घर से बरामद हुए थे. हत्यारोपी हिमांशु अजय के बेटे का शव उनकी ही गाड़ी में डालकर फरार हो गया था.
कार में आग लगाकर जला दिया था बेटे का शव: हत्याकांड के बाद पुलिस ने हिमांशु सैनी निवासी गांव झाड़खेड़ी, कैराना को पानीपत में टोल प्लाजा के निकट से गिरफ्तार किया था. वहां हत्यारोपी ने कार में आग लगाई थी. कार से अजय पाठक के बेटे भागवत का अधजला शव भी बरामद हुआ था. पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि हिमांशु काफी समय से भजन गायक अजय पाठक का शिष्य था और उनके घर आया-जाया करता था. इसी के चलते उनका विश्वासपात्र भी हो गया. हिमांशु को पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. इसके बाद से मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था.