झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर पुलिस की पहल, शक्ति कमांडो किए गए तैनात - Shakti Commando formed - SHAKTI COMMANDO FORMED

Shakti Commando in jamshedpur. जमशेदपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष पहल की है. इसके तहत महिला शक्ति कमांडो को एक टीम बनाई गई है. यह टीम स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों के आसपास गस्ती करेंगी.

Shakti Commando formed for safety of women in Jamshedpur
जमशेदपुर में शक्ति कमांडो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:36 AM IST

जमशेदपुरः महिलाओं की सुरक्षा प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इससे निपटने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने नई पहल की है. जमशेदपुर जिला अंतर्गत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा, सहायता और अन्य समस्या के निराकरण के लिए शक्ति कमांडों की टीम बनाई है. जो सुबह से देर शाम तक गस्ती करेगी.

पत्रकारों से बात करते जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की है. जोनल आई जी ने शक्ति कमांडो विशेष गस्ती की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. मौके पर जोनल आई जी ने बताया की स्कूल, कॉलेज और अन्य जगहों पर शक्ति कमांडो तैनात रहेंगी और भ्रमण भी करेंगी. आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी.

जमशेदपुर के साकची थाना परिसर स्थित सीसीआर में जोनल आई जी अखिलेश कुमार झा ने शक्ति कमांडो द्वारा विशेष गश्ती का शुभारंभ किया. जोनल आई जी अखिलेश झा के अलावा कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल एवं सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सामूहिक रुप से हरी झंडी दिखाकर शक्ति कमांडो को रवाना किया है. इस दौरान जोनल आईजी और कोल्हान डीआईजी ने पुलिस कंट्रोल रूम साइबर थाना के कार्यों का अवलोकन किया.

जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि महिला छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों को छह अलग-अलग सर्किट में बांट कर इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत एक स्कूटी पर दो महिला कमांडो निर्धारित जगहों पर विशेष गस्ती करेंगी. सभी स्कूल और कॉलेज की छात्राओं से इनका इंट्रेकशन भी होगा. जिससे वो जागरूक हो सके.

डायल 112 का इस्तेमाल किया जाएगा. शक्ति कमांडो महिला या छात्रा के साथ किसी भी तरह की परेशानी की घटना पर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगी और तत्काल सारा इनफॉर्मेशन कलेक्ट करेंगी. वर्तमान में छह स्कूटी में बारह शक्ति कमांडो हैं. आगामी दिनों में संख्या बढ़ाई जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लंबित मामलों की जांच की गई, जिसे जल्द से जल्द निपटाने को कहा गया है.

साइबर क्राइम पर लगाम लगाने और साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. जोनल आई जी ने बताया कि डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम काफी बेहतर है. क्वालिटी ऑफ रिस्पॉन्स और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे जमशेदपुर, घुसपैठ पर बीजेपी से मांगा जवाब, चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर कही ये बात - Minister Ramdas Soren

पारा शिक्षक कर रहा था बाघ की खाल की तस्करी! पुलिस ने तीन को दबोचा, राजस्थान में छिपा है मुख्य सरगना - Animal organ trafficking

जिसे दिखाकर शख्स ने कमाए पैसे अब वही बना उसकी मौत का कारण! जानें क्या है वो चीज - Python killed man

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details