शाजापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शाजापुर में 13 मई को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है. शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 5 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने किया. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव और बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी किया. वहीं दूसरी ओर मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 33 मतदान कर्मियों को भी नोटिस जारी किया गया है.
सही तरीके से रैम्प नहीं बनने पर कलेक्टर नाराज
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला पर सही तरीके से रैम्प नहीं बनाने पर सचिव बद्रीलाल कराड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 160 की बीएलओ सलमा शाहीन व मतदान केन्द्र क्रमांक 232 प्राथमिक शाला भवन देंदला की बीएलओ अब्दुल करीम खान को मतदाता पर्ची वितरण कर मतदाताओं से प्राप्ति पर हस्ताक्षर नहीं लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर ने कहा- व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो
जिला कलेक्टर ने मतदान केन्द्र क्रमांक 142, 143 प्राथमिक शाला भवन पिपल्या गोपाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 अतिरिक्त कक्ष कन्या मावि पूर्वी भाग, 232 शाउमावि व 233 प्राथमिक शाला भवन रंथभंवर, मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, रैम्प सुधारने, पंखे व कूलर और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
प्रशिक्षण में अनुपस्थित 33 मतदान कर्मियों को नोटिस