शाजापुर।देवास संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी का नामांकन दाखिल करने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर के बस स्टैंड पर सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा. इसके साथ ही कांग्रेस को कई मुद्दों को लेकर घेरा. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस के राहुल गांधी पप्पू कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे तो देश से गरीबी हटा देंगे, जबकि पिछले 55 सालों तक उनकी मम्मी यानी सोनिया गांधी, उनकी दादी यानी इंदिरा गांधी और उनके परदादा नेहरू ने राज किया लेकिन गरीबी हटाने की जगह गरीबों के साथ छलावा किया."
देश में विकास कार्यों की मोदी सरकार की गारंटी
मुख्यमंत्री ने कहा "देश और प्रदेश में पिछले 10 सालों में जो काम हुए हैं, वह कांग्रेस की 55 सालों की सरकार में नहीं हुए. पूरे देश में मोदी सरकार की गारंटी है और जो विकास कार्य मोदी सरकार में हुए हैं वह सबके सामने हैं. मोदी सरकार ने धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक काम किए हैं. जिसके कारण कांग्रेसियों में बौखलाहट है. कांग्रेस इसी कारण हर जगह से हार रही है. कांग्रेस पार्टी लोगों की नजरों से गिर गई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं में भगदड़ मची है."
ये खबरें भी पढ़ें... |