शाजापुर। जिले में कॉलेज में बाहरी तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा ढिलाई बरती जा रही है. इसी बात को लेकर बुधवार को बीकेएसएन कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ लिए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद फिर विवाद बढ़ा और पथराव भी होने लगा. तब एएसपी ने मय दलबल के पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल दो दिन पहले भी ABVP द्वारा कॉलेज में बाहरी तत्वों के आने पर रोक लगाने सहित आईडी कार्ड वालों को ही प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. बुधवार को भी ABVP कार्यकर्ता कॉलेज में यह देखने पहुंचे थे कि उनकी मांग पर कॉलेज प्रशासन ने क्या कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें एक युवक मिला जो न तो यूनिफार्म में था और न ही उसके पास आईडी कार्ड था. जबकि वह युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था, जिसे ABVP कार्यकर्ताओं ने बाहर जाने को कहा. इस पर दोनों में विवाद होने लगा. कुछ देर बाद कॉलेज में युवा मोर्चा के लोग वहां पहुंच गए और दोनों ही गुट आमने-सामने हो गए. विवाद की सूचना कॉलेज प्रशासन ने लालघाटी पुलिस को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया.
ABVP ने फूंका कॉलेज प्रशासन का पुतला
इधर ABVP कार्यकर्ताओं ने बाहरी तत्वों पर कार्रवाई न करने पर विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंक दिया. ABVP कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने दो दिन पहले ही ज्ञापन सौंपकर बाहरी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके विरोध में कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका गया है.