मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में भिड़े युवा मोर्चा व ABVP के कार्यकर्ता, जमकर चले पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा, जानिये पूरा मामला - Shajapur BKSN College controversy

Shajapur Fight BKSN College: बुधवार को शाजापुर के बीकेएसएन कॉलेज में युवा मोर्चा और ABVP के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. जिसमें दोनों ओर से जमकर पत्थर चले. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

yuva morcha ABVP fight in shajapur
कॉलेज में भिड़े युवा मोर्चा व ABVP के कार्यकर्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 12:14 PM IST

कॉलेज में भिड़े युवा मोर्चा व ABVP के कार्यकर्ता

शाजापुर। जिले में कॉलेज में बाहरी तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा ढिलाई बरती जा रही है. इसी बात को लेकर बुधवार को बीकेएसएन कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ लिए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद फिर विवाद बढ़ा और पथराव भी होने लगा. तब एएसपी ने मय दलबल के पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं.

यह है पूरा मामला

दरअसल दो दिन पहले भी ABVP द्वारा कॉलेज में बाहरी तत्वों के आने पर रोक लगाने सहित आईडी कार्ड वालों को ही प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. बुधवार को भी ABVP कार्यकर्ता कॉलेज में यह देखने पहुंचे थे कि उनकी मांग पर कॉलेज प्रशासन ने क्या कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें एक युवक मिला जो न तो यूनिफार्म में था और न ही उसके पास आईडी कार्ड था. जबकि वह युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था, जिसे ABVP कार्यकर्ताओं ने बाहर जाने को कहा. इस पर दोनों में विवाद होने लगा. कुछ देर बाद कॉलेज में युवा मोर्चा के लोग वहां पहुंच गए और दोनों ही गुट आमने-सामने हो गए. विवाद की सूचना कॉलेज प्रशासन ने लालघाटी पुलिस को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया.

ABVP ने फूंका कॉलेज प्रशासन का पुतला

इधर ABVP कार्यकर्ताओं ने बाहरी तत्वों पर कार्रवाई न करने पर विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंक दिया. ABVP कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने दो दिन पहले ही ज्ञापन सौंपकर बाहरी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके विरोध में कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका गया है.

दोपहर में फिर आमने-सामने हुए कार्यकर्ता, चले पत्थर

पुलिस ने विवाद भी शांत करवा दिया था और कॉलेज में पूरी तरह शांति थी. लेकिन कुछ देर बाद फिर दोनों गुटों के लोग कॉलेज पहुंचे और दोनों आमने-सामने हो गए. कुछ देर बाद कॉलेज परिसर में पत्थर भी चलने लगे. हालांकि पथराव में किसी को कोई चोंट नहीं आई है. सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी ने मोर्चा संभाला और दोनों गुटों को समझाईश देकर मामले को शांत करवाया. हालांकि पथराव में एक बस के कांच क्षतिग्रस्त हुए हैं. बस मालिक ने इसे लेकर थाने में आवेदन देकर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Also Read:

नव मतदाता सम्मेलन के लिए पहुंचे थे मोर्चा कार्यकर्ता

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे कॉलेज में नव मतदाताओं से मिलने और उन्हे जागरूक करने के लिए यहां आए थे, ताकि 18 से 25 वर्ष की उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही उन्हें मतदान का महत्व बताने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया जाएगा उसके लिए भी वे कॉलेज के मतदाताओं से चर्चा करने के लिए पहुंचे थे.

Last Updated : Jan 25, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details