राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक लालाराम बैरवा बोले- हमारी सरकार ही शाहपुरा को फिर से बनाएगी जिला - SHAHPURA MLA DR LALARAM BAIRWA

शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार इसी कार्यकाल में इसे फिर से जिला घोषित करेगी.

SHAHPURA MLA DR LALARAM BAIRWA
शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 7:04 PM IST

भीलवाड़ा:जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि इस बार बजट ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका काम केवल जुबानी हमला करने का ही रह गया है. विधायक ये भी कहा कि पहले हम शाहपुरा को विकसित बनाएंगे और इसके बाद इसे जिला घोषित करवाएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि मुझे सीएम ने भरोसा दिया है कि जब भी नए जिलों की घोषणा होगी, सबसे पहले शाहपुरा का नाम आएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारी सरकार इसी कार्यकाल में शाहपुरा को पुन: जिला घोषित करेगी. मुझे हमारी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है.

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस एक वर्ष में ऐतिहासिक काम हुआ है. पहले हुई बजट घोषणाएं धरातल पर क्रियांवित भी हो चुकी हैं. कांग्रेस के नेता सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस सवाल पर विधायक बैरवा ने कहा कि कांग्रेस का काम शुरू से ही जुबानी हमला बोलने का है. धरातल पर काम करना कांग्रेस का काम नहीं रहा.

शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा से खास बातचीत. (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: शाहपुरा को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

शाहपुरा में टेक्सटाइल पार्क की जरूरत: शाहपुरा विधायक ने बजट में क्षेत्र की उम्मीदों को लेकर कहा कि विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. बजट ऐतिहासिक होगा. इस बार के बजट में हमने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से शाहपुरा जिला मुख्यालय पर टेक्सटाइल पार्क, प्रसिद्ध छोटा पुष्कर के नाम से विख्यात धानेश्वर तीर्थ स्थल, धनोप माता मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में घोषणा, मानसी नदी को जोड़ना, बनेड़ा में 132 केवी ग्रिड सहित विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों की मांग की है. उन्होंने कहा कि शाहपुरा भीलवाड़ा शहर से सटा हुआ है, इसलिए यहां टेक्सटाइल पार्क की जरूरत है.

कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में बनाया जिला:विधायक बैरवा से जब पूछा गया कि आपकी सरकार ने तो शाहपुरा से जिले का दर्जा ही छीन लिया? इस पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में आनन फानन में जिलों की घोषणा की थी. शाहपुरा को भी उन्होंने जिला बनाया था, लेकिन यह खोखला जिला था. यहां न कोई इंडस्ट्री थी, ना इसका सीमांकन तय किया गया था. जिले की केवल घोषणा की गई थी. वहीं, एक सवाल पर विधायक ने कहा कि 'कांग्रेस नेताओं को मुझसे व्यक्तिगत प्रॉब्लम है. वे चिढ़ते हैं कि लालाराम शाहपुरा में जनता की भलाई के काम कैसे कर रहा है. यह बात कांग्रेस के नेताओं को पच नहीं रही. विपक्षी पार्टियों के राजनेता मेरे से व्यक्तिगत द्वेषता रखे हुए हैं'.

यह भी पढ़ें: शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 10वें दिन भी जारी, खटीक समाज ने दिया समर्थन

मुख्यमंत्री ने दिया है भरोसा:बैरवा ने कहा कि शाहपुरा को पुन जिला बनाने की मांग को लेकर वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पहले शाहपुरा को रोजगार की दृष्टि से विकसित बनाएंगे. उसके बाद जब भी जिलों की घोषणा होगी, तब सबसे पहले शाहपुरा को जिला बनाया जाएगा. आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव में व्यस्त था, आज यहां भीलवाड़ा पहुंचा हूं. अब शाहपुरा की जनता के बीच जाकर प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करुंगा. जनता जो भी आदेश देगी, उसी के साथ शाहपुरा के हित को ध्यान में रखते हुए और मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details