उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, लूट-डकैती के 32 मुकदमे दर्ज थे - shahjahanpur police encounter - SHAHJAHANPUR POLICE ENCOUNTER

शाहजहांपुर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया. बदमाश पर लूट-डकैती के 32 मुकदमे दर्ज थे.

shahjahanpur police encounter history sheeter criminal with bounty of rs 1 lakh 32 cases registered in uttar pradesh up
शाहजहांपुर में एनकाउंटर. (photo credit: etv bahrat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:57 AM IST

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम शहनूर उर्फ शानू था. उस पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. एसटीएफ और बदमाश की मुठभेड़ शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के पिथनापुर गांव के पास हुई है.

एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था की संभल जिले के मैनाठेर इलाक़े का रहने वाला शातिर बदमाश शहनूर उर्फ शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया. थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लगी.

एसटीएफ की टीम घायल बदमाश को गोली लगने के बाद उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज हैं. जिले में मारे गए बदमाश का आतंक था. फिलहाल एसटीएफ ने तिलहर थाने में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा का कहना है कि उत्तर प्रदेश की बरेली एसटीएफ की टीम ने तिलहर के पिथनापुर गांव के पास संभल के बदमाश से मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ था उसे तुरंत सीएससी मदनापुर भेजा गया था, वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश शहनूर उर्फ़ शानू कुख्यात अपराधी था. इसके साथ ही इसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम भी था. उसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details