नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामले में फरार चल रहे वांटेड क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है . शाहदरा जिले की डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम विहार निवासी सादिक और गाजियाबाद निवासी डेनियल अनवर के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि इलाके में भगोड़े बदमाश और वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार करने के लिए गीता कॉलोनी थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है.
इस टीम में एएसआई राजेश्वर राव हेड कांस्टेबल, नरेंद्र हेड कांस्टेबल, मनीष तिवारी और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को शामिल किया गया है. इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सादिक नाम के भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को लूटपाट के एक मामले में कोर्ट ने 21 मार्च 2024 को भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ न्यू उस्मानपुर में लूटपाट का मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी एक पेशेवर अपराधी है उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस से बचने के लिए गीता कॉलोनी में छिप कर रह रहा था जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-नोएडा: दुकान देने के नाम पर बिल्डर ने 19.24 लाख ठगे, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
इसके अलावा इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद डेनियल अनवर नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट 18 मार्च 2023 को शकरपुर थाने में एक मामले के तहत भगोड़ा घोषित किया गया था. दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
त्रिलोकपुरी से कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली जिले की एएटीएस की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार के तौर पर हुई है. DCP ने बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि ये बदमाश त्रिलोकपुरी के चांद सिनेमा के पास आने वाला है, जिसके बाद एएटीएस की टीम ने चांद सिनेमा के पास ट्रैप लगाकर बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी से पांच अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान पटपड़गंज गांव निवासी 32 वर्षीय दिलशाद, उर्फ दिल्लू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 25 मार्च को पांडव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि गार्डन में बाइक चोरी की शिकायत मिली. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई जांच के लिए एसआई सचिन और हेड कांस्टेबल विजय की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी की पहचान हो गई और उसे चोरी की बाइक के साथ पटपड़गंज गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आरोपी की मां भी पेशेवर अपराधी है, ड्रग्स तस्करी के मामले में वह भी जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें-रशियन मर्डर मिस्ट्री सॉल्व: तिहाड़ जेल में हुई थी दोस्ती, उसकी हरकतों से तंग आकर कर दी हत्या