शहडोल।शहडोल जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की सुबह सकंदी बांध में बड़ा हादसा हो गया. यहां 5 युवक नहाने गए थे. ये सभी युवक अपने रिश्तेदारी में एक शादी के कार्यक्रम में अलग-अलग स्थान से सकंदी पहुंचे थे. इन युवकों ने प्लान किया और पास के ही एक बांध में नहाने चले गए. नहाते-नहाते दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. गहरे पानी में डूबने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक प्रिंस सिंह की हालत गंभीर है.
मामा के घर शादी में आया था युवक
पपौन्ध थाना प्रभारी ने बताया है कि करण के पिता का नाम देवेंद्र सिंह है और उसकी उम्र 19 वर्ष थी. ये उमरिया जिले के जोगी गांव का रहने वाला था. वह अपने मामा के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. करण अन्य युवकों के साथ बांध में नहाते वक्त डूब गया, उसकी डेड बॉडी निकाली गई. घटना के समय बांध में गांव के और भी लोग मौजूद थे. नहाते वक्त जब करण और प्रिंस डूब रहे थे तो उसके साथियों ने तेजी से चिल्लाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रिंस को बांध से निकाल लिया, लेकिन करण ज्यादा गहरे पानी चला गया था, जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते करण डूब चुका था.
ये खबरें भी पढ़ें... |