मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल के सकंदी बांध में डूबने से युवक की मौत, साथी को ग्रामीणों ने भारी मशक्कत से बचाया - shahdol youth died drowning

शहडोल जिले के सकंदी बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. साथ में एक और युवक डूबा लेकिन ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत करके बचा लिया.

shahdol youth died drowning
बांध में डूबने से बचे युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 4:40 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की सुबह सकंदी बांध में बड़ा हादसा हो गया. यहां 5 युवक नहाने गए थे. ये सभी युवक अपने रिश्तेदारी में एक शादी के कार्यक्रम में अलग-अलग स्थान से सकंदी पहुंचे थे. इन युवकों ने प्लान किया और पास के ही एक बांध में नहाने चले गए. नहाते-नहाते दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. गहरे पानी में डूबने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक प्रिंस सिंह की हालत गंभीर है.

मामा के घर शादी में आया था युवक

पपौन्ध थाना प्रभारी ने बताया है कि करण के पिता का नाम देवेंद्र सिंह है और उसकी उम्र 19 वर्ष थी. ये उमरिया जिले के जोगी गांव का रहने वाला था. वह अपने मामा के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. करण अन्य युवकों के साथ बांध में नहाते वक्त डूब गया, उसकी डेड बॉडी निकाली गई. घटना के समय बांध में गांव के और भी लोग मौजूद थे. नहाते वक्त जब करण और प्रिंस डूब रहे थे तो उसके साथियों ने तेजी से चिल्लाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रिंस को बांध से निकाल लिया, लेकिन करण ज्यादा गहरे पानी चला गया था, जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते करण डूब चुका था.

ये खबरें भी पढ़ें...

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

डायल हंड्रेड ने घायल को अस्पताल भेजा

इसके बाद डायल हंड्रेड को सूचना दी गई. डायल हंड्रेड ने प्रिंस सिंह को वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने आसपास लोगों के बयान दर्ज किए हैं. रेस्क्यू करने वाले ग्रामीणों के बयान भी पुलिस ने लिए. गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में लोग नहाने के लिए तालाबों व बांधों की ओर रुख करते हैं. लेकिन अक्सर इन जगहों से लोगों के डूबने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. फिर भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं. खासकर पैरेंट्स को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details