शहडोल। सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक एक आदिवासी महिला से पैसे लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर आदिवासी महिला से शिक्षक ने घूस के तौर पर ये पैसे लिए हैं. अब पैसे देने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि टीचर द्वारा बच्चों के सामने ही घूस ली जा रही थी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पैसे लेने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर पैसे लेने का जो वीडियो वायरल हो रहा है इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला करकी का है. यहां पदस्थ एक शिक्षक कमलेश प्रजापति को एक आदिवासी महिला जो की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर कुछ पैसे दे रही है. इस पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आदिवासी महिला परिवार के अपने किसी सदस्य का प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर प्राथमिक पाठशाला गई थी. जहां के शिक्षक कमलेश प्रजापति को ₹100 देते नजर आ रही है.