शहडोल. शहडोल जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला (Shocking way of theft) सामने आया है. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की इस घटना को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर कंबल ओढ़ कर आता है और फिर दुकान के शटर पर पन्नी बांध देता है. इसके बाद आराम से ताला खोलकर दुकान से लाखों रु पार कर देता है.
सुर्खियों में है इस चोर की चोरी
शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरी मार्ग पर एक शॉपिंग मॉल है, जहां बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. जिस तरह चोर ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है वह सुर्खियों में है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर कैमरे से बचने के लिए बेहद चतुराई से कंबल ओढ़कर आता है. इसके बाद लंबी चौड़ी पन्नी लेकर दुकान के बाहर लगा देता है, जिससे उसे कोई देख न सके और फिर पूरी वारदात को अंजाम देता है.
चोर के पास थीं डुप्लीकेट चाबियां
बताया जा रहा है कि चोर ने डुप्लीकेट चाबी से मॉल में लगे लॉक को खोला है और फिर अंदर घुसा. चोर सीधे कैश काउंटर पर गया और कैश काउंटर का लॉक तोड़कर वहां रखे 1 लाख 60 हजार रु लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर ने मॉल में रखे कीमती सामानों की ओर देखा भी नहीं और सीधे कैश पर हाथ साफ किया. इससे पुलिस को शक है कि यह मॉल से जुड़ा ही कोई व्यक्ति हो सकता है.