मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी पीने के बहाने अकेली महिला के घर घुसा सरपंच, फिर दुष्कर्म कर हुआ फरार, खोज में जुटी पुलिस - Shahdol sarpanch devilish act - SHAHDOL SARPANCH DEVILISH ACT

शहडोल जिले में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और गुनहगारों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक महिला से हैवानियत का एक और मामला सामने आया है, जहां एक सरपंच ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस अब गांव के सरपंच को हर जगह खोज रही है.

SHAHDOL SARPANCH DEVILISH ACT
सरपंच ने गांव की महिला के साथ किया दुष्कर्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 11:00 AM IST

शहडोल : ये घटना शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम पंचायत पतोरी का सरपंच जयसिंह गोंड यहां पानी पीने के बहाने एक महिला के घर में घुस गया. वहां उसने महिला से उसका हाल-चाल पूछा और घर वालों के बारे में महिला से बातचीत की. जैसे ही उसे पता चला कि महिला के घर में अकेली है तो उसने महिला से पीने के लिए पानी मांगा. इसी बीच सरपंच ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

परिजनों के साथ थाने पहुंची महिला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने मदद के लिए जोर से चिल्लाया पर सरपंच नहीं रुका और दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया. जब महिला के परिजन घर लौटे तो उसने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद महिला के परिजन तुरंत उसे गोहपारू थाने ले गए. यहां पीड़िता की शिकायत पर सरपंच जय सिंह गोंड के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसकी तलाश अब पुलिस चप्पे-चप्पे में कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सरपंच को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more -

AI से बनाई नर्सिंग स्टूडेंट की अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर किया सामूहिक दुष्कर्म

बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने धर्म छिपाकर की थी दोस्ती, बात बंद करने पर हैवानियत

पुलिस का क्या है कहना?

इस घटना को लेकर डीएसपी मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा, '' गांव के एक सरपंच ने महिला के घर जाकर पानी मांगा और उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details