ग्वालियर : परिवार में अगर कोई शराब का आदी हो जाता है तो सारे लोग उससे परेशान रहते हैं. खासकर बच्चों की मनोदशा पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है. गुरुवार को ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो एक ग्रामीण इलाके का है. पिता के शराब पीने की आदत के कारण उसका मासूम बेटा दुखी है. उसके परिजन जब बच्चे को स्कूल भेजते हैं तो वह मना कर देता है. इसके बाद बच्चे को बस्ता लेकर जबरन स्कूल भेजा जाता है.
6 साल का बालक शराबी पिता से परेशान
बच्चे को जब परिजन बस्ता लेकर जबरन स्कूल भेजते हैं तो वह गुस्से में आ जाता है. दरअसल, बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत से परेशान है. स्कूल जाने के दौरान वह चिल्ला-चिल्लाकर रोते हुए कहता है "तुम दारू क्यों पीते हो, रोज रात में हंगामा करते हो, नहीं जाना मुझे स्कूल." ये बच्चा महज 6 साल का है लेकिन उसका गुस्सा बताता है कि शराब के कारण कैसे समाज में गलत संदेश जा रहा है. कैसे परिवारों में कलह बढ़ रही है.
- 'दारू पीकर पढ़ाऊंगा, मेरा मोबाइल गुम गया है', स्कूल में टीचर की बात सुन प्रिंसिपल हुए फ्यूज
- खुलेआम शराब पीने वालों की आई शामत, छिंदवाड़ा पुलिस की सजा देख लोग बोले वाह
महज 23 सेकेंड के वीडियो ने बताए शराब के दुर्गुण
जब ईटीवी भारत ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये वाकया ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र स्थित सहारन गांव का है. जहां गरीब परिवार के एक बच्चे का पिता शराब का आदी है. वह रोजाना शराब पीकर घर आता है. इससे घर में झगड़े होते हैं और कई बार बात मारपीट तक पहुंचती है. इसी से दुखी ये मासूम बालक स्कूल जाने से मना कर देता है. ये वीडियो महज 23 सेकंड का है लेकिन इससे परिवार में शराब के कारण कैसे क्लेश होते हैं, ये दिख रहा है.