मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में भीषण सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ से आ रहे पति-पत्नी की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे - SHAHDOL ROAD ACCIDENT - SHAHDOL ROAD ACCIDENT

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे स्कॉर्पियो सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

HUSBAND AND WIFE DIED CAR ACCIDENT
शहडोल सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:42 PM IST

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गई है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहां पर मौजूद लोगों ने टक्कर की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.

शहडोल में भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आमडीह महादेवा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ से ब्यौहारी की ओर एक स्कॉर्पियो आ रही थी. गाड़ी जब महादेवा गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर वहां पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी सवार शिक्षक सुधीर इक्का (40) और उनकी पत्नी फूलजय सिया ईक्का (35) की मौके पर मौत हो गई. जबकि वाहन चालक आर्यन इक्का गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में यात्रियों से भरी बस पलटी, बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादस, 1 की मौत कई घायल

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

गाड़ी को काटकर शव बाहर निकाले गए

बताया जा रहा है कि सुधीर इक्का छत्तीसगढ़ के जसपुर के रहने वाले थे. वो स्कूल की छुट्टियों में घर गए हुए थे. छुट्टियां खत्म होने के बाद वापस अपने कार्य के लिए पत्नी के साथ लौट रहे थे. तभी महादेवा गांव के पास ये भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को वाहन से बाहर निकालने में घंटों का समय लग गया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दोनों मृतकों के शव वाहन में चिपक गए थे. कटर मशीन से काटकर शव को बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details