शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गई है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहां पर मौजूद लोगों ने टक्कर की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
शहडोल में भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आमडीह महादेवा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ से ब्यौहारी की ओर एक स्कॉर्पियो आ रही थी. गाड़ी जब महादेवा गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर वहां पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी सवार शिक्षक सुधीर इक्का (40) और उनकी पत्नी फूलजय सिया ईक्का (35) की मौके पर मौत हो गई. जबकि वाहन चालक आर्यन इक्का गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यहां पढ़ें... |