शहडोल: जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई है, वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना के बाद मौक पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके चलते सड़क के दोनों साइड जाम की स्थिति बन गई है. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर खुलवाया.
बाप-बेटी की सड़क हादसे में मौत
दरअसल खरपा गांव निवासी शेषमणि और उनकी पत्नी और दो वर्षीय पुत्री आरती के साथ बाइक में सवार होकर मेला देखने पहुंचे थे. मेला देखकर वापस जा रहे थे, तभी खरपा चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसकी वजह से शेषमणि और उनकी 2 वर्ष की पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में शेषमणि की पत्नी गंभीर रूप से घायल को गई है. जिनको सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.