शहडोल।लोकसभा के रण में अब मतदान की बारी है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है जिसमें शहडोल लोकसभा सीट में भी चुनाव होना है, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. मतदान स्थलों पर मतदान कराने के लिए कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं. 19 अप्रैल को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.
कितने बजे से मतदान
19 अप्रैल शुक्रवार के दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है, जिसमें शहडोल लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. सुबह 7:00 से शाम को 6:00 बजे तक मतदान होगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. शासन-प्रशासन ने शहडोल लोकसभा सीट पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार लोगों को अवेयर किया है और अभी भी उनका प्रयास है की 19 अप्रैल को शहडोल लोकसभा सीट में शत-प्रतिशत मतदान हो.
कितने मतदाता, कितने पोलिंग स्टेशन
शहडोल लोकसभा सीट में कुल 17 लाख 74 हजार 484 मतदाता हैं. जिसमें 8 लाख 99 हजार 911 पुरुष मतदाता और 8 लाख 74 हजार 553 महिला मतदाता हैं. 20 अन्य मतदाता हैं. इसके साथ ही शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा.
शहडोल लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा
शहडोल लोकसभा सीट 8 विधानसभा सीटों को मिलाकर बनाई गई है. शहडोल लोकसभा सीट में अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके अलावा शहडोल जिले की दो विधानसभा सीट जैतपुर और जयसिंहनगर शामिल है. उमरिया जिले की दो विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके अलावा कटनी की बड़वारा विधानसभा सीट भी शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस तरह से 8 विधानसभा सीटों को मिलाकर शहडोल लोकसभा सीट बनाई गई है.