मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा का रण, अब मतदान की बारी, जानिए शहडोल लोकसभा सीट की पूरी जानकारी - Shahdol LOK SABHA CONSTITUENCY

एमपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होना है. प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें शहडोल लोकसभा सीट भी शामिल है. मतदान के लिए यहां पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 11:02 PM IST

SHAHDOL LOK SABHA CONSTITUENCY
शहडोल लोकसभा का रण

शहडोल।लोकसभा के रण में अब मतदान की बारी है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है जिसमें शहडोल लोकसभा सीट में भी चुनाव होना है, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. मतदान स्थलों पर मतदान कराने के लिए कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं. 19 अप्रैल को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.

कितने बजे से मतदान

19 अप्रैल शुक्रवार के दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है, जिसमें शहडोल लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. सुबह 7:00 से शाम को 6:00 बजे तक मतदान होगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. शासन-प्रशासन ने शहडोल लोकसभा सीट पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार लोगों को अवेयर किया है और अभी भी उनका प्रयास है की 19 अप्रैल को शहडोल लोकसभा सीट में शत-प्रतिशत मतदान हो.

मतदान दल मतदान केन्द्र पहुंचे

कितने मतदाता, कितने पोलिंग स्टेशन

शहडोल लोकसभा सीट में कुल 17 लाख 74 हजार 484 मतदाता हैं. जिसमें 8 लाख 99 हजार 911 पुरुष मतदाता और 8 लाख 74 हजार 553 महिला मतदाता हैं. 20 अन्य मतदाता हैं. इसके साथ ही शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा.

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को

शहडोल लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा

शहडोल लोकसभा सीट 8 विधानसभा सीटों को मिलाकर बनाई गई है. शहडोल लोकसभा सीट में अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके अलावा शहडोल जिले की दो विधानसभा सीट जैतपुर और जयसिंहनगर शामिल है. उमरिया जिले की दो विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इसके अलावा कटनी की बड़वारा विधानसभा सीट भी शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस तरह से 8 विधानसभा सीटों को मिलाकर शहडोल लोकसभा सीट बनाई गई है.

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को

ये भी पढ़ें:

शहडोल में शुक्रवार से लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत, हिमाद्री सिंह को टक्कर देंगे फुंदेलाल मार्को

शहडोल की जनता का मिजाज है अलग, यहां दिग्गजों को भी झेलनी पड़ी हार, इस बार क्या होंगे समीकरण

शहडोल सीट में गोंड जाति के लोग होते हैं निर्णायक, जानिए क्या कहता है जातिगत समीकरण

कड़ी टक्कर की उम्मीद

शहडोल लोकसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर देखी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने शहडोल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने अपने तीन बार के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशी पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं और दोनों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details