मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में अवैध कोयला खदान में हादसा, मिट्टी के नीचे दबने से पति-पत्नी की मौत - SHAHDOL ILLEGAL COAL MINES

शहडोल जिले में कई जगहों पर कोयला की अवैध खदानें चल रही हैं. ऐसे में यहां अक्सर हादसे सामने आ रहे हैं.

Shahdol Illegal coal mines
कोयला खदान में मिट्टी के नीचे दबने से पति-पत्नी की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:04 PM IST

शहडोल: शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अवैध रूप से संचालित खदान में एक दंपती की कोयला निकालने के दौरान दबने से मौत हो गई. ये कोयला खदान धनगवां गांव में है. हादसे में ओमकार यादव (उम्र 40), पार्वती यादव (36 साल) की मौत हो गई. इस हादसे को खनन माफिया ने छिपाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया तो मामला सामने आ गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से शवों को बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद खदान में काम कर रहे मजदूर मौके से भाग गए. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इस मामले में एसपी शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तवने बताया "बुढार थाना अंतर्गत धनगवां गांव के पास सोन नदी के किनारे मिट्टी में दब जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है. घटनास्थल पर देखने पर पाया गया नदी के किनारे पर उथला स्थल था, जहां पर 10 से 12 फीट खोदने पर ही कोयला निकलने लगता है, वहां पर गांव वालों द्वारा इस तरह के उत्खनन किए जाते हैं. यहां कोयला निकाला जा रहा था."

बेटी ने दी माता-पिता को मुखाग्नि

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि ये लोग कोयला खोदने में व्यस्त थे, इस दौरान ऊपर से मिट्टी आ गिरी और उसी में पति-पत्नी दब गए. इससे उनकी मौत हो गई. शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तवने बताया "उन्होंने उस एरिया का भ्रमण किया और इस पूरे क्षेत्र में लगभग 100 किलोमीटर ऐसा इलाका पाया गया, जहां पर कोयले का अवैध उत्खनन बहुत आसानी से किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में एक टास्क फोर्स बनाकर इन क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा. पति-पत्नी को उनकी बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details