शहडोल।शहडोल जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब तो खुलेआम यात्री बस से भी अवैध काम करने में अपराधी नहीं हिचक रहे. सोमवार देर रात एक यात्री बस पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान लाखों रुपए का कबाड़ जब्त किया गया. ये स्क्रैप जबलपुर से यात्री बस से लाया जा रहा था.
गंभीर मरीज होने के कारण बस को रवाना किया
बुढार थाना क्षेत्र में शहडोल से जबलपुर की ओर जा रही यात्री बस को पुलिस ने रोका. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. इन्हीं में एक यात्री आलोक नामक भी था. वह अपने साथ भारी मात्रा में अवैध तांबा स्क्रैप लोडकर जबलपुर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर बुढार पुलिस ने बुढार और धनपुरी थाना के मध्य बस को रोककर जांच की. जांच के दौरान डिक्की में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड मिला. इसका परिवहन किया जा रहा था. बुढार पुलिस ने बस में लोड स्क्रैप को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 102 के तहत कार्रवाई की.
ये खबरें भी पढ़ें... |