अनूपपुर।शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने बुधवार को अनूपपुर में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर कांग्रेस ने रैली निकाली. इससे पहले जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण यादव आदि मौजूद रहे. रैली में रोड शो कर जीतू पटवारी ने जनता से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगा. जनसभा में जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सांसद ने यहां कोई काम नहीं कराया.
जीतू पटवारी ने मंच से सुनाई कहावत
जीतू पटवारी ने मंच में एक छोटी कहानी सुनाई. "एक बिल्ली ने चार बच्चे को जन्म दिया. चारों बच्चे जन्म लेते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. ग्रामीण ने सरपंच को बताया. सरपंच ने विधायक को बताया. विधायक ने क्षेत्रीय सांसद को बताया. जैसे ही क्षेत्रीय सांसद, विधायक, सरपंच सहित गांव में पहुंचे तो बिल्ली के बच्चे ने मोदी के खिलाफ नारे लगाए. सांसद ने कहा कि मुझे तो कहा गया था कि मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, लेकिन ये तो विरोध में नारे लगा रहे हैं. इस पर गांव के सरपंच ने कहा कि जब तक बिल्ली के बच्चों की आंखें बंद थीं तो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. आंखें खुली तो मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे."
ईडी व सीबीआई के जरिए विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी
जीतू पटवारी ने कहा "2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार. स्विस बैंक में भारतीयों के काले धन की लिस्ट का भी गाना गाया. जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं का पैसा है. वह लिस्ट नहीं आई. वर्तमान में ईडी तथा सीबीआई के छापे मे 50 नेताओं के ऊपर कार्रवाई. न्यू इंडिया के बहाने देश मे कैसे कब्जा किया जाए, केजरीवाल को अंदर कर दिया. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का चयन पर्ची से हुआ. प्रदेश के कोई बॉर्डर ऐसा नहीं है जहां करप्शन नहीं है. मोहन यादव कहते हैं सबसे माल लूंगा. बिना माल लिए नियुक्ति नहीं करूंगा. हिमाद्री सिंह यहां की सांसद हैं. पिछले 5 साल में हिमाद्री किसके किसके गांव आईं. संसद में 5 साल में एक बार भी सदन में खड़े होकर बोलते हुए देखा हो तो बताएं."