शहडोल में बेखौफ रेत माफिया, ट्रैक्टर से कुचलकर ASI को उतारा मौत के घाट - shahdol Sand Mafia Murder ASI
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी को बीती रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिस वजह उनकी मौके पर मौत हो गई. महेंद्र बागरी और दो पुलिसकर्मी एक वारंटी को पकड़ने के लिए बड़ौली गांव गए हुए थे. इसी दौरान अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को उन्होंने रोका. लेकिन ट्रैक्टर चालक चलती गाड़ी से कूद गया और ट्रैक्टर ने महेंद्र को कुचल दिया.
ट्रैक्टर की टक्कर से एएसआई की दर्दनाक मौत (Etv Bharat)
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है, आए दिन तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच खबर है कि रेत माफिया ने एक ASI को अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर से कुचल दिया. जिसकी वजह से एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
चलते ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हुआ चालक
बताया जा रहा है कि ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी बीती रात को 1 से 2 बजे के करीब वारंटी पकड़ने के लिए बड़ौली गांव गए हुए थे और उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी थे. वह स्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे ही थे कि तभी सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर मिल गया. ट्रैक्टर अवैध रेत से लदा था. ट्रैक्टर को आता देख ASI महेंद्र बागरी ने अपने दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और चलते ट्रैक्टर को छोड़कर गाड़ी से कूद गया. फिर देखते ही देखते ट्रैक्टर ASI पर चढ़ गया. जिसकी वजह से मौके पर ही ASI की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले भर के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं.
गौरतलब है कि शहडोल जिले में इससे पहले भी रेत माफियाओं के द्वारा की गई इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही रेत माफियाओं ने देवलोंद थाना क्षेत्र में एक पटवारी को ही ट्रैक्टर से कुचल दिया था और अब एक ASI को ही रेत माफियाओं ने मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो लोग गिरफ्तार
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहडोल जोन के ADGP डीसी सागर का कहना है कि ''ये घटना अत्यंत हृदय विदारक है इस घटना में ब्यौहारी में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी और उनके दो अन्य साथी अपने निजी वाहन से स्थाई वारंटी को पकड़ के लिए निकले थे. रास्ते में उन्हें तेज और लापरवाह तरीके से पपौन्ध की ओर से आते हुए गाड़ी दिखाई दी. जिसको उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर नहीं रुका और गाड़ी के चालक ने एएसआई को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर पुलिया के नीचे गिर गया. इस पूरे मामले में ट्रैक्टर के चालक पर मुकदमा कायम हुआ है. कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. तीसरा जो ट्रैक्टर ट्राली का मालिक है वो अभी फरार है, पुलिस ने उस पर 30 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है''.