शहडोल।लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को धनपुरी नगर पालिका से तीन पार्षद और 13 अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गये. शहडोल से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भाजपा और कई नेता मौजूद रहे. मौके पर हिमाद्री ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर लोग हमारी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं.
तीन पार्षद सहित 16 नेताओं ने छोड़ा साथ
एक ओर लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, प्रचार-प्रसार जोरो पर है, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना हैं. इधर विपक्ष के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला अभी भी जारी है. अब शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के कई नेता एक साथ भाजपा में शामिल हो गए. शहडोल के धनपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर-2 के विजय यादव, वार्ड नंबर-21 की दिव्या रेखा सिंह और वार्ड नंबर-26 से चंद्रकांता कोल सहित 13 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. शहडोल की भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह ने इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़े: |