मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी अंचल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, एक साथ बीजेपी में शामिल हुए 16 कांग्रेसी नेता - Congress leader join BJP in Shahdol - CONGRESS LEADER JOIN BJP IN SHAHDOL

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शहडोल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तीन पार्षद सहित 16 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने आज सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

16 CONGRESS LEADER JOIN BJP
हिमाद्री सिंह ने आज सभी को दिलाई पार्टी की सदस्यता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:53 PM IST

शहडोल।लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को धनपुरी नगर पालिका से तीन पार्षद और 13 अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गये. शहडोल से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भाजपा और कई नेता मौजूद रहे. मौके पर हिमाद्री ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर लोग हमारी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं.

तीन पार्षद सहित 16 नेताओं ने छोड़ा साथ

एक ओर लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, प्रचार-प्रसार जोरो पर है, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना हैं. इधर विपक्ष के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला अभी भी जारी है. अब शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के कई नेता एक साथ भाजपा में शामिल हो गए. शहडोल के धनपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर-2 के विजय यादव, वार्ड नंबर-21 की दिव्या रेखा सिंह और वार्ड नंबर-26 से चंद्रकांता कोल सहित 13 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. शहडोल की भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह ने इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहें.

ये भी पढ़े:

साहब, अब तो मेरे गांवों में बिजली पहुंचा दो, शहडोल में लालटेन लेकर ग्रामीणों ने लगाई गुहार

शहडोल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

भाजपा की नीति रीति से लोग हैं प्रभावित

हिमाद्री सिंह ने कहा 'जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. मेरा मानना है सभी लोग भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आने वाले समय में प्रधानमंत्री जी का 2047 में विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है, वो जरूर पूरा होगा. इसके अलावा उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आप सभी लोगों के आने से पार्टी को निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में हमें व्यापक रूप से समर्थन और आशिर्वाद मिलेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details