नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. स्पेशल स्टाफ की छापेमारी टीम ने शाहदरा फ्लाईओवरलूप, मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से कुल 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी इस जगह पर ही अवैध शराब के गोरखधंधे में संलिप्त सप्लायरों से आसपास से की जाने वाली अवैध शराब के कॉर्टन इकट्ठा किया करते थे.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 11 जून को स्पेशल स्टाफ शाहदरा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप की सप्लाई होगी. मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि एक कार में इस शराब को छुपा कर लाया जाएगा. इसके बाद तुरंत एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना तैयार की. योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा गया जिनकी पहचान नवीन (25) और होशियार सिंह (32) के रूप में की गई.
दोनों संदिग्ध आरोपी हरियाणा के झज्जर जिले के दारा गांव के रहने वाले हैं. दोनों संदिग्धों के पास से कार बरामद की गई है. आरोपियों ने इस शराब में ही अवैध शराब के कॉर्टन छुपा कर रखे हुए थे जिसको पुलिस टीम ने कार को रोकने के बाद तलाशी लेते हुए बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन जिसको काला के नाम से भी जाना जाता है, ने अवैध शराब के वितरण में शामिल होने की संलिप्तता को स्वीकार किया है. वह इस गोरखधंधे में होने वाले मोटे मुनाफे के चलते अपने साथी होशियार सिंह की मदद से कार से अवैध शराब सप्लाई किया करता है.