नई दिल्ली :दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत एमएस पार्क थाने की पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर उसके दो और अन्य साथी भी धर दबोचे गए हैं. यह तीनों ही आरोपी शाहदरा के मंडोली रोड मार्केट में 18 और 19 मई की दरम्यानी रात दो बजे दुकान का शटर कर चोरी/डकैती करने की फिराक में थे. पुलिस ने अब इन तीनों चोरों को दबोच लिया है और इलाके में लूटपाट के लिए दर्ज आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा भी किया है. आरोपियों की पहचान रॉबिन उर्फ कांता (24), राहुल (22) और मंगल उर्फ देविंदर (24) के रूप में की है जोकि नंद नगरी (दिल्ली) के रहने वाले हैं.
19 मई को ड्यूटी के दौरान पुलिस को हुआ शक
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक एमएस पार्क थाना का पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ 19 मई को ड्यूटी कर रहा था तो उसको दोपहर करीब 4 बजे के आसपास जगतपुरी, रेलवे लाइन की पार्किंग के पास एक संदिग्ध नजर आया. उसके हाव भाव को देखकर पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ. जिसके बाद भांप कर संदिग्ध शख्स भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने उसका कुछ दूरी तक पीछा कर पकड़ लिया.
तलाशी में एक बटन चाकू बरामद
पेट्रोलिंग टीम में एएसआई जसबीर, हेड कांस्टेबल प्रदीप और अनुज शामिल थे. इसको पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटन चाकू बरामद हुआ. इसके बाद आरोपी की पहचान रॉबिन उर्फ कांता (24), नंद नगरी (दिल्ली) के रूप में की गई. उसके खिलाफ एमएस पार्क थाने में आर्म्स एक्ट की अलग-अलग धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी कांता से लगातार पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ 18 मई को सुबह 2 बजे के करीब ए-117, मंडोली रोड नत्थू कॉलोनी में एक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ वाहनों की आवाजाही के कारण वे मौके से भाग गए थे.