दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा पुलिस ने चोर गिरोह के तीन लोगों को किया अरेस्ट, 6 से ज्यादा चोरियों को दिया अंजाम - Shahdara police arrested 3 BURGLARS

THREE BURGLARS ARREST : दिल्ली की शाहदरा पुल‍िस ने चोर गैंग के तीन सदस्य को ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुलिस ने पहले शक के आधार पर एक सदस्य को गिरफ्तार किया और बाद में उसकी न‍िशानदेही पर उसके दो और अन्‍य साथी भी धर दबोचे गए हैं. पुलिस तीनों के अपराध का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है.

चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 1:32 PM IST

नई द‍िल्‍ली :द‍िल्‍ली के शाहदरा जिला अंतर्गत एमएस पार्क थाने की पुल‍िस ने एक ऐसे संद‍िग्‍ध को ग‍िरफ्तार क‍िया है ज‍िसकी न‍िशानदेही पर उसके दो और अन्‍य साथी भी धर दबोचे गए हैं. यह तीनों ही आरोपी शाहदरा के मंडोली रोड मार्केट में 18 और 19 मई की दरम्‍यानी रात दो बजे दुकान का शटर कर चोरी/डकैती करने की फ‍िराक में थे. पुल‍िस ने अब इन तीनों चोरों को दबोच ल‍िया है और इलाके में लूटपाट के लिए दर्ज आधा दर्जन से ज्‍यादा वारदातों को सुलझाने का दावा भी क‍िया है. आरोपियों की पहचान रॉबिन उर्फ ​​कांता (24), राहुल (22) और मंगल उर्फ ​​देविंदर (24) के रूप में की है जोक‍ि नंद नगरी (द‍िल्‍ली) के रहने वाले हैं.

19 मई को ड्यूटी के दौरान पुलिस को हुआ शक

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक एमएस पार्क थाना का पुल‍िस पेट्रोल‍िंग स्‍टाफ 19 मई को ड्यूटी कर रहा था तो उसको दोपहर करीब 4 बजे के आसपास जगतपुरी, रेलवे लाइन की पार्क‍िंग के पास एक संद‍िग्‍ध नजर आया. उसके हाव भाव को देखकर पुल‍िस को उस पर कुछ शक हुआ. जिसके बाद भांप कर संद‍िग्‍ध शख्‍स भागने की कोश‍िश करने लगा लेक‍िन पेट्रोल‍िंग टीम ने उसका कुछ दूरी तक पीछा कर पकड़ ल‍िया.

तलाशी में एक बटन चाकू बरामद
पेट्रोल‍िंग टीम में एएसआई जसबीर, हेड कांस्‍टेबल प्रदीप और अनुज शामिल थे. इसको पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटन चाकू बरामद हुआ. इसके बाद आरोपी की पहचान रॉबिन उर्फ ​​कांता (24), नंद नगरी (द‍िल्ली) के रूप में की गई. उसके ख‍िलाफ एमएस पार्क थाने में आर्म्‍स एक्‍ट की अलग-अलग धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुल‍िस ने आरोपी कांता से लगातार पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ 18 मई को सुबह 2 बजे के करीब ए-117, मंडोली रोड नत्‍थू कॉलोनी में एक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ वाहनों की आवाजाही के कारण वे मौके से भाग गए थे.

एसीपीी मुकेश वालिया की न‍िगरानी में एक छापेमार टीम का गठन
पूछताछ के आधार पर एसीपी/सीमापुरी मुकेश वालिया की न‍िगरानी में एक छापेमार टीम का गठन किया गया. इसके बाद रॉबिन के कहने पर उसके दोनों अन्‍य साथियों को, जो दुकान का शटर तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले में शाम‍िल थे, उन दोनों आरोप‍ियो को भी घरों से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया. इन दोनों आरोप‍ियों के नाम एमएस पार्क थाने में दर्ज की गई र‍िपोर्ट में शाम‍िल क‍िए थे.

ये भी पढ़ें :इन्‍वेस्‍टमेंट पर मोटा र‍िटर्न देने के नाम पर 2.38 करोड़ की ठगी, जालसाज गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार

चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों में इनकी संल‍िप्‍तता पायी गई

इन दोनों आरोप‍ियों की पहचान राहुल (22) नंद नगरी और मंगल उर्फ ​​देविंदर (24), नंद नगरी (दिल्ली) के रूप में की गई है. आरोपियों ने 18 मई, 2024 को नत्‍थू कॉलोनी में चोरी करने के प्रयास को कबूल कर ल‍िया है. तीनों की ग‍िरफ्तारी के बाद एमएस पार्क थाना पुल‍िस ने अब तक रिपोर्ट की गई चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों में इनकी संल‍िप्‍तता को पाया है. रोब‍िन और मंगल पहले से दो मामलों में संल‍िप्‍त रहे हैं जबक‍ि राहुल की पुरानी कोई संल‍िप्‍तता नहीं म‍िली है.

ये भी पढ़ें:द‍िल्‍ली के बंटी-बबली फर्जी दस्‍तावेजों पर लेते थे बैंकों से कार लोन, जानें कैसे खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details