नई दिल्ली:दिवाली के दिनशाहदरा में घटित डबल मर्डर केस ने दिल्ली के कानून-व्यवस्था के मुद्दे को एक बार फिर सरकार के सामने रख दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोप लगाया है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. AAP के नेताओं का दावा है कि बीजेपी की सरकार लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में असफल रही है.
AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज नेकहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के अंदर 60-60 राउंड फायरिंग होती है, बम ब्लास्ट हो रहे हैं. लोग फिरौती के मामलों में बढ़ रहे हैं, और हालात इतने बदतर हो गए हैं कि कार के शोरूम पर गोलियां चलाई जा रहीं हैं." इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि "दिल्ली में महिलाएं अब अपने मोबाइल फोन को लेकर चलते हुए भी डरती हैं."
यह भी पढ़ें-Delhi: बवाना में रोटी के लिए हत्या, 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया