सिवानः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलों ने शुरू कर दिया है. सिवान में दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया से कौन दल चुनाव लड़ेगा और कौन प्रत्याशी हो सकता है इस पर कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है. इन सबके बीच सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. अपने लोकसभा क्षेत्र में वह लगातार दौरा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने मैरवा में संकेत दिये कि उन्हें किसी भी दल से परहेज नहीं है.
"झंडा हरा हो पीला हो या नीला हो. हम सब लोग एक बराबर हैं. सबका सम्मान करना हमारा फर्ज है. सिवान जिला हम सबका है. हम सबका मतलब हम सब एक परिवार हैं. और परिवार में कोई भी छोटी मोटी बात होती है तो उसको दिल पर नहीं लिया जाता है. मेल मिलाप करके चलने की कोशिश की जाती है."- हिना शहाब, पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी
मैरवा में कार्यक्रमः सिवान के मैरवा में सात मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक दल के बैनर के तले नहीं था. यहां सिर्फ और सिर्फ शहाबुद्दीन के समर्थक पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने सभी को पंचायत लेवल पर इकट्ठा होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आप लोग पंचायत लेवल पर एकत्रित हों. सभी की समस्याओं को सुनें और मुझ को अवगत कराएं.