भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टॉप 10वांछित अपराधीलिस्ट में से 50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और नदी थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गई. इस संबंध में एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. जिसमें जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल है.
"लंबे समय से फरार था. इसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. नवगछिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है."-ओम प्रकाश कुमार, एसडीपीओ
शबनम यादव गिरोह का है सदस्य: एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई, जिसमें मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी. इस टीम ने नदी थाना क्षेत्र के शबनम यादव गिरोह के सदस्य मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. मुकेश यादव कई मामलों में फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके परिणामस्वरूप पुलिस को सफलता मिली और अपराधी को पकड़ लिया गया.