भिलाई: भिलाई तीन थाना क्षेत्र में चरोदा निवासी रेलवे कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज हुई है.पीड़िता का आरोप है कि रेलवे कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है. पुलिस के मुताबिक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी खरोरा निवासी है.जो चरोदा में रेलवे कर्मचारी है. जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई. दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे.इसी दौरान युवक ने उसे शादी का वादा किया.इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाएं. दोनों एक ही कास्ट के थे इसलिए युवती ने विरोध नहीं किया.लेकिन जब शादी की बात आई तो लड़का मुकर गया.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण :पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने युवती को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की बात की.इसके लिए 5 माह तक मिलना और बात करना बंद कर दिया.पांच माह बाद दोनों एक बार फिर मिले. इस बार युवती ने शादी की बात कही.लेकिन युवक आनाकानी करने लगा.युवती ने ये बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने जब लड़के के परिवार से बात की तो दोनों परिवार के लोग रायपुर के होटल में मिले.