सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, 4 की हो चुकी गिरफ्तारी, कई फरार - sex scandal - SEX SCANDAL
Sex Scandal Balodabazar बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की मुश्किल बढ़ गई है. जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी पांडे की बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी है. आरोपी फरार चल रहा है. उसके साथ ही चार और आरोपी फरार है. Shirish Pandey Bail Application Rejects
बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है. आरोपी शिरीष पांडे के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.
सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज: मंगलवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वर्मा की कोर्ट से सेक्स स्कैंडल केस की सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने स्कैंडल के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी. आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए और लगातार फरार चलने के साथ ही विवेचना अधूरी होने का हवाला देते हुए जमानत याचिका खारिज की गई. चार मामलों में गिरफ्तारी से बचने शिरीष पांडे ने जमानत याचिका लगाई थी.
सेक्स स्कैंडल में अब तक गिरफ्तारी:इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिसमें वकील महान मिश्रा, दुर्गा टंडन, रवीना टंडन और प्रत्यूष मरैया के नाम शामिल है.
सेक्स स्कैंडल के ये आरोपी फरार:स्कैंडल में शामिल शिरीष पांडे, पुष्पमाला फेकर, हीराकाली बंजारे और कथित पत्रकार आशीष शुक्ला फरार चल रहे हैं. शिरीष पांडे पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के विधायक प्रतिनिधि रह चुका है. दो पुलिस कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्या है सेक्स स्कैंडल:बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल में कई लोगों के नाम सामने आए हैं. जिनमें कई व्हाइट कॉलर लोग भी शामिल है. कई जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, वकील, पत्रकारों के नाम सेक्स स्कैंडल से जुड़े हैं. इस बात का भी खुलासा हुआ कि कई लोगों से सेक्स स्कैंडल में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपयों की वसूली की गई. इस मामले में 15 मार्च को पहली शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई. जांच के बाद कोतवाली पुलिस में पहली एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कई अब भी फरार है.